हिसुआ में सफाई कर्मियों ने आउटसोर्सिंग का किया विरोध
नगर परिषद हिसुआ के सफाई कर्मियों ने मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के एकतरफा आउटसोर्सिंग निर्णय के खिलाफ विरोध किया। सफाई कार्य ठप कर दिया गया। मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद ने सफाई कर्मियों की मांगों का...
हिसुआ, संवाद सूत्र। नगर परिषद हिसुआ के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के गैर जिम्मेदाराना रवैये से नाराज नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने नगर परिषद के पुराने कार्यालय में एकजुट होकर विरोध किया है। सभी ने ईओ के आउटसोर्सिंग के फैसले का जमकर विरोध करते हुए नगर की सफाई कार्य ठप कर दी। सूचना पर मुख्य पार्षद पूजा कुमारी और उपमुख्य पार्षद टिंकू चौधरी सहित दर्जनों वार्ड पार्षद पुराने कार्यालय पहुंच पूरे मामले की जानकारी ली। उनके समझाने व आश्वासन पर सफाई कर्मी फिलहाल मान गए, लेकिन सभी ने कार्यपालक पदाधिकारी की नीतियों का विरोध करने का निर्णय लिया है। उपमुख्य पार्षद टिंकू चौधरी ने बताया कि सभी 18 वार्डों में सफाई का कार्य नगर परिषद शुरू से ही करा रहा है। इसी बीच नगर पंचायत से नगर परिषद का दर्जा मिलने के बाद समायोजित किए गए 09 वार्ड में आउटसोर्सिंग के तहत कार्य कराया जाता है, लेकिन इस बीच बिना सामान्य समिति के निर्णय लिए ही ईओ मंगलवार को पत्र निर्गत कर सभी 27 वार्डों में आउटसोर्सिंग के तहत ही सफाई कार्य कराए जाने का एकतरफा फैसला लिया, जो सरासर गलत है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ईओ का एकतरफा फैसला गलत है। उन्हें कोई भी निर्णय लेने से पूर्व सामान्य समिति से सहमति लेनी चाहिए। सफाईकर्मी के साथ देंगे प्रतिनिधि सफाई कार्य रोके कर्मियों को समझाते हुए मुख्य व उपमुख्य पार्षद सहित वार्ड पार्षदों ने एक स्वर में सफाई कर्मियों की मांगों को जायज बताया। उन्होंने कहा कि ईओ तो चाहते ही हैं कि आप हड़ताल करें, ताकि हड़ताल के बाद आउटसोर्सिंग कंपनियों से सफाई कार्य कराए जाने का मार्ग प्रसस्त हो सके। सभी 27 वार्ड में और दो-दो सफाई कर्मी नियुक्त करने का प्रस्ताव जल्द ही सामान्य समिति की बैठक में पारित करने की बातें कही गईं। इस दौरान मुख्य पार्षद पूजा कुमारी, उपमुख्य पार्षद टिंकू चौधरी, पार्षद सुधीर सिंह, पंकज सिंह, अशोक कुमार, विनोद कुमार, पार्षद प्रतिनिधि चंदन कुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार, भाजपा नेता अशोक कुमार ऊर्फ बिलटू चौधरी सहित दर्जनों वार्ड पार्षद सहित सभी सफाई कर्मी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।