Hindi NewsBihar NewsNawada NewsOne-Day Livestock Competition and Exhibition Held in Nawada Bihar

पशुधन प्रतियोगिता मेले में पशुपालकों को किया गया पुरस्कृत

नवादा में पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह के अंतर्गत भदौनी पशु हाट में एक दिवसीय पशुधन प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 153 पशुपालकों ने भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कार...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 19 Feb 2025 02:57 PM
share Share
Follow Us on
पशुधन प्रतियोगिता मेले में पशुपालकों को किया गया पुरस्कृत

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड एवं पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह अन्तर्गत नवादा के शोभिया पर स्थित भदौनी पशु हाट के प्रांगण में एक दिवसीय पशुधन प्रतियोगिता सह पशुधन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ.दीपक कुमार कुशवाहा के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन नवादा जिला परिषद की अध्यक्ष पुष्पा देवी, नगर परिषद नवादा की अध्यक्ष पिंकी कुमारी एवं पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय निदेशक डॉ.निर्मल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष ने पशुपालकों को अपने पशुओं के प्रति प्रेम एवं करुणा की भाव रखने की सलाह दी। कार्यक्रम में पशुओं के रख-रखाव, पशु पोषण, पशु टीकाकरण, पशु बांझपन निवारण जैसे विषयों पर पशुपालकों का ज्ञानवर्धन किया गया तथा किसानों को इस बात के लिए जागरूक किया गया कि समय- समय पर सभी पशुओं को कृमिनाशक दवा का सेवन कराएं एवं सभी पशुओं का नियमित रूप से टीकाकरण अवश्य कराएं। इस अवसर पर पशुधन प्रदर्शनी सह दुग्ध उत्पादन प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। जिसमें 153 पशुपालकों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 27 गाय व भैंस की भागीदारी रही, जिन्हें विभिन्न श्रेणियों में निर्णायक मंडल द्वारा चयनित किया गया। इसमें दुग्ध उत्पादन श्रेणी में धर्मेन्द्र कुमार की गाय प्रथम स्थान पर एवं जितेन्द्र यादव तथा पप्पु कुमार की गाय क्रमशः दुसरे एवं तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा पशु नस्ल प्रदर्शनी में भोला यादव की गाय प्रथम, रौशन कुमार की गाय द्वितीय एवं विरेन्द्र कुमार की गाय तृतीय स्थान पर रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत करते हुए प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान किए गए। साथ ही चार प्रतिभागियों को प्रतीक चिह्न सांत्वना पुरस्कार के रूप में दिया गया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः पांच हजार, ढाई हजार तथा एक हजार रुपए प्रदान किए गए। कार्यक्रम में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ.दीपक कुमार कुशवाहा, पशु शल्य चिकित्सक डॉ.संजय कुमार उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ.जितेन्द्र कुमार दीपक एवं डॉ.रीता कुमारी ने किया। विषय वस्तु विशेषज्ञ के रूप में डॉ.श्रीनिवास शर्मा, डॉ.कुमार सुधीर सिन्हा, डॉ.नवनीत कुमार, डॉ.रेषु कुमार, डॉ.रविन्द्र कुमार, डॉ.प्रेमप्रकाश हिमांशु, डॉ.संजुला कुमारी, डॉ.अंकिता, डॉ.अभय कुमार, डॉ.सुनील कुमार, डॉ.रंजीत कुमार आदि ने अपना व्याख्यान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें