अवैध बालू खनन में एक गिरफ्तार, दो जेसीबी जब्त
वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में अवैध बालू खनन पर रोक लगाने को अभियान चला। प्रखंड के कुटरी पंचायत स्थित गणेश नगर के पास पुरानी नदी में रविवार देर शाम...
वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में अवैध बालू खनन पर रोक लगाने को अभियान चला। प्रखंड के कुटरी पंचायत स्थित गणेश नगर के पास पुरानी नदी में रविवार देर शाम अवैध बालू खनन एवं भंडारण के विरुद्ध छापेमारी की गई। इस दौरान अवैध खनन में संलिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया गया, जबकि मौके पर दो जेसीबी को जब्त कर थाना लाया गया। बाद में जिला खनन अधिकारी विजय प्रसाद सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर युवक को सोमवार के दिन जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के हिरमा बिगहा निवासी दामोदर प्रसाद को अबैध बालू खनन करते गिरफ्तार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।