Hindi NewsBihar NewsNawada NewsNovada Players Shine at State Karate Championship with Gold Silver and Bronze Medals

राज्य स्तरीय कराटे में नवादा को मिला गोल्ड सहित छह पदक

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में नवादा के खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन के बूते एक-एक गोल्ड व सिल्वर समेत 04 ब्रॉन्ज मेडल दिला कर जिले को गौरवान्वित कर दिया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 16 April 2025 12:41 PM
share Share
Follow Us on
राज्य स्तरीय कराटे में नवादा को मिला गोल्ड सहित छह पदक

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में नवादा के खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन के बूते एक-एक गोल्ड व सिल्वर समेत 04 ब्रॉन्ज मेडल दिला कर जिले को गौरवान्वित कर दिया है। 12 और 13 अप्रैल को पटना में आयोजित प्रतियोगिता में जिले से बालक वर्ग में 05 तथा बालिका वर्ग में 02 खिलाड़ियों ने भागीदारी निभाई थी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सिर्फ एक खिलाड़ी की झोली खाली रही, जबकि अन्य सभी ने कमाल दिखाया। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कराटे प्रतियोगिता के दरम्यान नवादा के नितिन युवराज ने गोल्डेन पन्च मार कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया जबकि कन्हैया कुमार का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा लेकिन अंतत: वह रजत पदक ही झटक सके। उनके अलावा संजना कुमारी, अंजलि कुमारी, ऐश्वर्या राज एवं आर्यन राज ने कांस्य पदक जीता। अपने शानदार प्रदर्शन के बूते नितिन युवराज और कन्हैया कुमार का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ, जो उत्तराखंड में आयोजित होगा। खिलाड़ियों का हुआ सम्मान नवादा का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का नवादा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। नवादा जिले के मुख्यालय डीएसपी इमरान परवेज ने सभी खिलाड़ियों का अपने कार्यालय कक्ष में स्वागत किया और जीत की बधाई देते हुए उनके उज्जवल के लिए शुभकामनाएं दी। खिलाड़ियों के साथ प्रतियोगिता में मार्गदर्शन के लिए गए जिला कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष सेन्सेई धीरज कुमार एवं महासचिव सुमित कुमार भी खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के इस मौके पर मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता के क्रम में बिहार राज्य कराटे संघ के जज एवं रेफरी सेंसई धीरज कुमार समेत चीफ गेस्ट वर्ल्ड कराटे चैम्पियन हंशी भरत शर्मा भी मौजूद रहे और खिलाड़ियों का जमकर उत्साहवर्द्धन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें