Hindi NewsBihar NewsNawada NewsNo tolerance for alcoholism SP

शराब मामले में कोताही बर्दाश्त नहीं : एसपी

नवादा की एसपी धुरत सायली सावलाराम ने कहा कि शराब से जुड़े मामले में किसी भी प्रकार की चूक अथवा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शराब से कथित मौतों के आरोप के बीच नवादा नगर थाने में शुक्रवार की देर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 4 April 2021 04:00 PM
share Share
Follow Us on

नवादा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

नवादा की एसपी धुरत सायली सावलाराम ने कहा कि शराब से जुड़े मामले में किसी भी प्रकार की चूक अथवा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शराब से कथित मौतों के आरोप के बीच नवादा नगर थाने में शुक्रवार की देर शाम नगर थाने में आयोजित बैठक में एसपी थानाध्यक्षों समेत जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों से बोल रही थीं।

एसपी ने कहा कि प्रदेश भर में पूर्ण शराबबंदी लागू है और इसे हमारे जिले में सफल बनाए रखना हमारी जिम्मेवारी है। ऐसे में यदि शराब से संबंधित कोई घटना होती है तो इसकी जिम्मेवारी वहां के थानाध्यक्ष व अन्य संबंधित पदाधिकारियों की होगी। बैठक में थानाध्यक्षों को अपने इलाके में छापेमारी तेज करने और शराब धंधेबाजों की अविलंब गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। थानाध्यक्षों को शराब धंधेबाजों के विरुद्ध कम से कम एक छापेमारी प्रतिदिन करने के निर्देश दिये गये। मौके पर सदर एसडीपीओ उपेन्द्र प्रसाद, पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा व रजौली एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय समेत जिले के सर्किल इंस्पेक्टर व विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें