Hindi NewsBihar NewsNawada NewsNew Academic Session 2 52 Lakh Books to Be Provided to Students in Nawada Schools

जिले में आठवीं तक के 2.52 लाख बच्चों को मिलेंगी किताबें

नवादा में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए नए शैक्षणिक सत्र में 2.52 लाख किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी। बिहार शिक्षा परियोजना ने किताबों की डिमांड भेजी है और 15 मार्च तक सभी किताबें बीआरसी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 12 Jan 2025 02:03 PM
share Share
Follow Us on

नवादा, निज प्रतिनिधि जिले के प्रारंभिक स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को नए शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही किताबें उपलब्ध करा दी जाएगी। इसको लेकर विभागीय कवायद जारी है। बिहार शिक्षा परियोजना नवादा की ओर से राज्य कार्यालय को 2 लाख 52 हजार किताबों की डिमांड भेजी गई है। इनमें हिन्दी, उर्दू व मिक्स किताबें शामिल हैं। जानकारी के अनुसार डिमांड के मुताबिक किताबों की आपूर्ति प्रखंडों के बीआरसी में इसी माह से शुरू हो जाएगी। समय रहते विभागीय कवायद शुरू होने से बच्चों को किताबें मिलने में परेशानी नहीं होगी। विभाग के अनुसार, 15 मार्च तक सभी बीआरसी में डिमांड के अनुसार किताब पहुंच जाने के आसार हैं। अप्रैल के पहले सप्ताह में किताबें स्कूलों तक पहुंचा दी जाएगी, ताकि बच्चों को 15 अप्रैल से पहले किताबें मिल जाए। पहले खेप में चौथी, छठी व सातवीं की किताबें भेजी जाएगी। उसके बाद अन्य कक्षाओं की किताबें भी भेजी जाएंगी। डिमांड के अनुसार कक्षा एक की 31231, दूसरी कक्षा की 37615, तीसरी कक्षा की 45727, चौथी कक्षा की 49721, पांचवीं कक्षा की 50737, छठी कक्षा की 34648, सातवीं कक्षा की 37768 तथा आठवीं कक्षा के 37854 बच्चों को नई किताबें उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। आसानी से उपलब्ध होंगी किताबें नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को राशि की जगह किताबें उपलब्ध कराई जाएगी। बच्चों को नए सत्र में किताबें आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। सरकारी स्कूलों के पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को इस साल नए सत्र में किताब खरीदने के लिए राशि नहीं दी जाएगी। उन्हें पुस्तकों की पूरी सेट मुफ्त में दी जाएगी। शैक्षणिक सत्र के पहले सेशन में ही पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए प्रक्रिया पूरी की जा रही है। गौरतलब है कि इसके पूर्व सरकारी एवं सहायता प्राप्त प्रारंभिक स्कूलों में अध्ययनरत पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों को 250 रुपए प्रति छात्र की दर से राशि उसके खाते में दी जाती थी। जबकि छठी से आठवीं में अध्ययनरत छात्रों को 400 रुपए प्रति छात्र की दर से राशि दी जाती थी। जैसे-जैसे अलग-अलग वर्गों की किताबें आती जायेंगी, उसे स्कूलों में बांटा जायेगा। पहले चरण में कक्षा एक से चार के विद्यार्थियों को किताबें बांटी जायेंगी। इसके बाद पांच से आठवीं की किताबें बांटी जायेंगी। ----------- वर्जन जिले से पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए 2.52 लाख किताबों की डिमांड की गई है। इस साल नए शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही बच्चों को किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए विभाग की ओर से प्रयास तेज कर दिया गया है। - प्रियंका कुमारी, डीपीओ, सर्व शिक्षा अभियान एवं प्रारंभिक शिक्षा , नवादा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें