Hindi NewsBihar NewsNawada NewsNaxalites paste poster threatening to kill three

नक्सलियों ने पोस्टर चिपका दी तीन की हत्या की धमकी

खरौंध रेलवे बेस कैंप पर हमले के चार साल बाद नक्सलियों ने सिरदला के कुशाहन गांव में मध्य विद्यालय की चाहरदीवारी पर पोस्टर लगाकर तीन लोगों के खिलाफ मौत का फरमान जारी किया है। मंगलवार सुबह पोस्टर चिपका...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 14 April 2021 01:30 PM
share Share
Follow Us on

सिरदला। एक संवाददाता

खरौंध रेलवे बेस कैंप पर हमले के चार साल बाद नक्सलियों ने सिरदला के कुशाहन गांव में मध्य विद्यालय की चाहरदीवारी पर पोस्टर लगाकर तीन लोगों के खिलाफ मौत का फरमान जारी किया है। मंगलवार सुबह पोस्टर चिपका देख गांव के लोग सकते में आ गए। इसकी सूचना मिलने के बाद पहुंची सिरदला पुलिस ने पोस्टर हटाया। नक्सलियों ने पोस्टर पर लाल व हरे रंग की स्याही से लिखा है।

पोस्टर में कहा गया है कि पार्टी के साथ गद्दारी कर तीन लोग भाग गए हैं। इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। आज पार्टी ऐलान करती है कि हमलोग से गांव वालों से कोई लेना देना नहीं है। हम लोगों को सिर्फ तीन लोग चाहिए, जो पार्टी के गद्दार हैं। जिसने पार्टी को लूटा है, पार्टी ने उनका फरमान निकाला है, उनकी मौत का, अब वह बचने वाले नहीं हैं। उन्हें मारना होगा। पोस्टर में हरे रंग से लिखा गया है कि उसने हमारे कमांडर को धोखा दिया है। अब हमारा कमांडर जेल से आजाद हो गया है। अब उसे जरूर मारना होगा। क्योंकि हमारा कमांडर इन्हीं तीन लोगों की वजह से 5 साल जेल काटा है। इन तीन लोगों ने लेवी का सारा पैसा गबन किया है। प्रभारी थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि चिपकाए गए पोस्टर की वास्तविकता की जांच की जा रही है।

चार साल पहले हो चुकी है घटना

पोस्टर से दहशत इसलिए है क्योंकि चार साल पहले 10 मार्च 2017 में भी नक्सलियों ने इसी तरीके से कुशाहन में इसी स्थल पर पोस्टर चिपकाए थे। इस पोस्टर में तीन गद्दारों को मारने का ऐलान किया गया है। साथ ही सिरदला और रजौली के कुछ डॉक्टरों से लेवी की वसूली का भी जिक्र किया गया है। एक बात और साफ किया है कि आम पब्लिक से संगठन का कोई लेना देना नहीं है। जाहिर है कि पोस्टर रात में चिपकाया गया है अब चिपकाने वाले नक्सली हैं या शरारती तत्व पुलिस जांच में ही साफ हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें