Hindi NewsBihar NewsNawada NewsNawada District Receives DAP and Urea Fertilizers Amid Strict Distribution Measures

जिले को मिला डीएपी का दूसरा लॉट, कर दिया गया आवंटन

नवादा जिले में कृषि विभाग की पहल पर डीएपी और यूरिया की आपूर्ति की गई है। 2500 एमटी के लक्ष्य के खिलाफ 1672.50 एमटी डीएपी उपलब्ध कराया गया है। खाद का वितरण पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। कालाबाजारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 11 Dec 2024 01:58 PM
share Share
Follow Us on

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला कृषि विभाग की पहल पर नवादा जिले को डीएपी का दो लॉट और यूरिया समेत अन्य सभी खाद के तीन-तीन लॉट अब तक प्राप्त हो चुके हैं। गेहूं की बुआई के इन दिनों में सर्वाधित जरूरत डीएपी की है, जबकि लक्ष्य की आधी प्राप्ति हो चुकी है। 2500 एमटी के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 1672.50 एमटी डीएपी उपलब्ध करा दिया गया है। प्राप्त डीएपी को तत्परता के साथ आवंटित भी कर दिया गया है। डीएपी का सुचारू वितरण जिले के तीनों बिस्कोमान समेत जिले के अन्य अधिकृत विक्रेताओं के माध्यम से जारी है। इस बीच, जिले भर में उर्वरक की कालाबाजारी करने वालों पर नकेल कसने का अभियान भी साथ ही चलाया जा रहा है। कालाबाजारी करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द की जाएगी। जिला कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन ने बताया कि जिले के तीनों बिस्कोमान को समुचित मात्रा में डीएपी के साथ ही यूरिया और एनपीके, एमओपी और एसएसपी खाद भी उपलब्ध करा दिया गया है। रबी 2024-25 में डीएपी की आवश्यकता के अनुकूल 2500 एमटी लक्ष्य निर्धारित है जबकि अब तक 1672.50 एमटी जिले को उपलब्ध हो गया है। माह का रिक्त रहा जबकि पहले लॉट के तहत नवम्बर माह में 1622.50 एमटी और दूसरे लॉट दिसम्बर माह में 50 एमटी डीएपी उपलब्ध हो चुके हैं। इसमें से 1645.75 एमटी का वितरण हो चुका है। यूरिया की 17 हजार एमटी की आवश्यकता के विरुद्ध अब तक 7934.76 एमटी उपलब्ध हो चुका है। पहले लॉट में अक्टूबर माह में 1419.39 एमटी, नवम्बर माह में 5972.80 एमटी तथा दिसम्बर माह में अब तक 542.57 एमटी यूरिया उपलब्ध हो चुके हैं। जिसमें से 5913.045 एमटी का वितरण हो चुका है। एनपीके-एपीएस की 03 हजार एमटी आवश्यकता के विरुद्ध 1162.5 एमटी उपलब्ध कराया जा चुका है। पहले लॉट में 185 एमटी, दूसरे लॉट में 837.50 एमटी और तीसरे लॉट में 140 एमटी एनपीके उपलब्ध हो चुके हैं। जबकि इसमें से 983.958 एमटी का वितरण हो चुका है। एमओपी की 800 एमटी की जरूरत के विरुद्ध पहले लॉट में 50 एमटी, दूसरे लॉट में 380 एमटी तथा तीसरे लॉट में शून्य प्राप्ति हुई है। इनमें से 358.400 एमटी का वितरण हो चुका है जबकि जबकि एसएसपी की 25 सौ एमटी की जरूरत के विरुद्ध पहले लॉट में 150 एमटी, दूसरे लॉट में 771.75 एमटी और तीसरे लॉट में 05 एमटी उपलब्ध हो चुका है। अब तक इसमें से 436.8 एमटी का वितरण किया जा चुका है। --------------------- कड़ाई और पारदर्शिता के साथ हो रहा है वितरण नवादा। जिला कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन ने बताया कि कड़ाई और पारदर्शिता के साथ खाद का वितरण हो रहा है। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि कृषि समन्वयक और प्रखंड कृषि पदाधिकारी पारदर्शी ढंग से प्राप्त डीएपी व अन्य खाद को प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति, बिस्कोमान और कृषक सेवा स्वावलंबी समिति के माध्यम से वितरित कराना सुनिश्चित करें। संबंधित प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्राप्त उर्वरक का सत्यापन कर अपनी देख-रेख में निर्धारित दर पर बिक्री करायेंगे। जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा उर्वरक उचित मूल्य पर कृषकों को आपूर्ति करने के लिए कृषि समन्वयकों की उर्वरक विक्रेता के प्रतिष्ठान पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। उर्वरक विक्रेताओं को आवंटित डीएपी का प्रतिवेदन ओपनिंग स्टॉक सेल और क्लोजिंग स्टॉक का प्रतिवेदन प्रतिदिन देना होगा। उन्होंने कहा कि उर्वरक की कालाबाजारी होने पर संबंधित कृषि समन्वयक एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी इसके लिए जिम्मेवार होंगे। इस बीच, किसी स्तर पर भी मिली शिकातय के बाद लगातार छापेमारी अभियान जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें