राज्यस्तरीय महिला क्रिकेट तक पहुंची नारदीगंज की मुस्कान
विपरीत परिस्थितियों का सामना करने और लड़कों के साथ प्रक्टिस करने की बाध्यता के बावजूद हिम्मत नहीं हारने वाली मुस्कान का चयन राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट के लिए हुआ है। मुस्कान की इस सफलता से उसके...
नवादा/नारदीगंज। नसं/संसू
विपरीत परिस्थितियों का सामना करने और लड़कों के साथ प्रक्टिस करने की बाध्यता के बावजूद हिम्मत नहीं हारने वाली मुस्कान का चयन राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट के लिए हुआ है। मुस्कान की इस सफलता से उसके परिजनों के चेहरे पर स्थायी मुस्कान छा गयी है। सबसे ज्यादा खुशी उनके पिता और उनके कोच के रूप में कदम-कदम पर साथ देने वाले पिता बबलू वर्मा को हुई है।
नारदीगंज प्रखंड के गोत्ररायन निवासी बबलू वर्मा व गृहिणी रेखा वर्मा की पुत्री मुस्कान कुमारी वर्मा का चयन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त सीसीएल व राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी के तत्वाधान में आगामी पांच मार्च से पटना में होने वाली सरोजनी नायडू महिला क्रिकेट लीग के लिए हुआ है। महज 11 वर्ष 7 माह और 21 दिन की मुस्कान इतनी बड़ी सफलता पाने वाली नवादा जिले की एकमात्र खिलाड़ी हैं। मुस्कान ने बताया कि वीर कुंअर सिंह एकेडेमी द्वारा आयोजित ओपेन ट्रायल देने पर उनका चयन हुआ। लीग मैच पांच मार्च से आठ मार्च तक पटना के जगजीवन स्टेडियम में खेला जाएगा। मुस्कान ने बताया कि राज्य स्तरीय लीग मैच में बेहतर प्रदर्शन कर नेशनल टीम में स्थान बनाना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है। पुत्री की इस शानदार सफलता पर वर्तमान में नारदीगंज बाजार में रह रहे सर्राफा कारोबारी बबलू वर्मा ने बताया कि तीन साल की उम्र से अपनी पुत्री मुस्कान और पुत्र वीर धर्म सेन को वह अपने संसाधनों से क्रिकेट की ट्रेनिंग दे रहे हैं। कभी अपनी भतीजी अर्पणा को नेशनल लेवल पर एथलेटिक्स प्रतियोगिता तक पहुंचाने वाले बबलू वर्मा कहते हैं कि मुस्कान का पैशन क्रिकेट है लेकिन डांस में उसकी जान बसती है। प्रसिद्ध कोरियोग्राफर गीता से मुस्कान लखनऊ में सम्मान पा चुकी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।