केजी रेलखंड पर युवक का शव बरामद,हत्या की आशंका
नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र में किउल-गया रेलखंड पर एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया। शव पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं और हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी...
नवादा/काशीचक, हिप्र/एसं। नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र में किउल-गया रेलखंड पर 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया। घटना शुक्रवार की सुबह करीब 8:30 बजे की बतायी जाती है। युवक का शव काशीचक रेलवे स्टेशन से डेढ़गांव हॉल्ट के बीच दोनों पटरियों के बीच से बरामद किया गया। घटना की सूचना पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गयी। युवक के चेहरे पर चोट के गंभीर निशान पाये गये हैं। अन्यत्र हत्या कर युवक का शव साक्ष्य मिटाने की नीयत से उस इलाके में फेंक दिये जाने की आशंका जतायी जा रही है। इस बीच सूचना पर काशीचक की पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद किया। पुलिस प्रथम दृष्टया ट्रेन दुर्घटना में मौत होने की आशंका जता रही है। घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना को लेकर विभिन्न प्रकार की चर्चा ग्रामीणों में की जा रही थी। फॉरेसिक टीम ने की जांच घटना की सूचना पर काशीचक एसएचओ प्रशांत कुमार के साथ नवादा की फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल को सुरक्षित कर मौके से फॉरेंसिक एक्सपर्ट रंजीत कुमार द्वारा कई साक्ष्य संकलित किये गये। इस बीच आसपास के लोगों व रेलवे कर्मियों से भी इस बाबत पूछताछ की गयी। परंतु किसी ने भी इस घटना से संबंधित कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी। इस दौरान मृतक की पहचान की काफी कोशिश की गयी। परंतु आसपास के कई गांवों के जुटे सैंकड़ों ग्रामीणों की भीड़ में से किसी ने शव की पहचान नहीं की। इसके बाद शव का अन्वीक्षण रिपोर्ट तैयार कर बॉडी पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच में जुटी है। पहचान का कोई साक्ष्य नहीं मिला मृतक के पास से पैंट में पड़े कुछ सिक्कों के अलावा और कुछ भी बरामद नहीं किया जा सका। पुलिस के मुताबिक गोरे रंग के करीब पांच फुट के युवक ने काले रंग का जैकेट व पैंट तथा गुलाबी चेकदार शर्ट पहन रखा था। उसके गले में काले रंग के धागे में लाल रंग का एक यंत्र पाया गया। शव के पास ही एक जोड़ी सैंडल भी पायी गयी। मृतक किसी संभ्रांत परिवार का सदस्य बताया जाता है। वर्जन दोनों पटरियों के बीच से युवक का शव बरामद किया गया है। सिर पर चोट के गंभीर निशान पाये गये हैं। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक सुरक्षित रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। ----------- प्रशांत कुमार, काशीचक थानाध्यक्ष।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।