डेलवा के जंगल से बरामद युवक के शव की हुई पहचान
रजौली। संसूरजौली थाना क्षेत्र की हरदिया पंचायत के डेलवा गांव के रेलवे लाइन स्थित तालाब के पास पेड़ से लटके एक युवक की लाश की पहचान हो गई है।

रजौली। संसू रजौली थाना क्षेत्र की हरदिया पंचायत के डेलवा गांव के रेलवे लाइन स्थित तालाब के पास पेड़ से लटके एक युवक की लाश की पहचान हो गई है। वह कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जिसका नाम सुनील सिंह है, जो मानसिक रूप से बीमार था। बतादें कि शुक्रवार को डेलवा रेलवे स्टेशन के कुछ ही दूरी पर स्थित तालाब के पास एक पेड़ पर गर्दन में गमछी से बंधे लटका हुआ एक युवक का शव मिला था। इसे देखते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई। शव देखने के लिए आस-पास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए सभी ने शव की पहचान करने लगे, लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकी है। डेलवा स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की है। इसकी सूचना थानाध्यक्ष राजेश कुमार को दी गई है। सूचना मिलने के बाद देर शाम रजौली थाने में पदस्थापित पीएसआई सचिन कुमार को पुलिस बलों के साथ एक टीम डेलवा के लिए रवाना हुई थी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बरामद शव के पोस्टमार्टम के बाद थाने लाया गया, जिसके बाद जांच पड़ताल की गई। शव की पहचान कर ली गई है। वह कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला सुनील सिंह है, जो मानसिक रूप से बीमार था। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। सुनील का परिजनों ने बताया कि यह मानसिक रूप से काफी दिनों से बीमार चल रहा था। पिछले एक सप्ताह से घर से लापता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।