मारपीट में घायल युवक ने तोड़ा दम, तीन गिरफ्तार
रजौली में हरदिया सेक्टर ए निवासी मोनू कुमार की मारपीट के बाद मौत हो गई। 12 दिसंबर को 15-20 अज्ञात लोगों ने उसे गंभीर रूप से घायल किया था। इलाज के दौरान उसकी मौत पटना के एक निजी क्लीनिक में हुई। पुलिस...
रजौली, एक प्रतिनिधि मारपीट में घायल हरदिया सेक्टर ए निवासी मोनू कुमार की मौत हो गई। पटना स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि 12 दिसंबर की शाम रजौली के प्राणचक मोड़ पर 15-20 अज्ञात लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई थी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि रजौली के पुरानी बसस्टैंड निवासी अर्जुन माहतो उर्फ भेड़ा माहतो के बेटे बबलू कुमार को नरहट थाना क्षेत्र के ओलीपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है। वहीं रामस्वरूप यादव के बेटे राकेश कुमार को नरहट थाना क्षेत्र के कुटनी बिगहा से एवं छोटू यादव के बेटे गौतम कुमार को थाली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि घायल युवक की मौत के मामले में उसकी दादी रजौली के हरदिया सेक्टर ए निवासी स्व. केदार मिस्त्री की पत्नी सरस्वती देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 12 दिसंबर की शाम लगभग 6:30 बजे रजौली के प्राणचक मोड़ के पास पूर्व से घात लगाए रजौली के पुरानी बसस्टैंड निवासी अर्जुन माहतो उर्फ भेड़ा माहतो के बेटे बब्लू कुमार ने 15-20 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसके पोते मोनू कुमार के साथ जमकर मारपीट की थी। लाठी, डंडे व लोहे के रड से उसके सिर पर मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था। उसके लहुलूहान होने पर अगल-बगल के लोगों ने दौड़कर उसे बचाया और अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया था। लेकिन युवक की गंभीर स्थिति होने के कारण सदर अस्पताल, नवादा ने उसे पटना रेफर कर दिया था। इसके बाद उसे पटना के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।