अवैध संबंध में हुई थी कोचिंग संचालक की हत्या, प्रेमिका समेत तीन धराये
नवादा पुलिस ने कम्प्यूटर कोचिंग संचालक प्रवीण कुमार की हत्या का मामला पांच दिनों में सुलझा लिया। हत्या का कारण अवैध संबंध था। मृतक की प्रेमिका भवानी और उसके नए प्रेमी सुधांशु ने मिलकर हत्या की साजिश...
नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा की पुलिस ने सनसनीखेज कम्पयूटर कोचिंग संचालक की हत्या का पांच दिनों के भीतर खुलासा कर दिया है। नवादा पुलिस की एसआईटी ने तकनीकी सर्विलांस व मानवीय साक्ष्यों की मदद से हत्या में शामिल मृतक की प्रेमिका समेत तीन आरोपितों को अलग-अलग जगहों से पकड़ लिया। इनमें एक नाबालिग शामिल है। इनकी निशानदेही पर मृतक की अधजली मोबाइल, पैनकार्ड व पर्स के अलावा घटना में प्रयुक्त रस्सी बरामद की गयी है। गिरफ्तार आरोपितों में पकरीबरावां थाना क्षेत्र के दिऔरा गांव के अभय कुमार उर्फ पप्पू सिंह की बेटी भवानी कुमारी व पकरीबरावां थाना क्षेत्र के आसमां गांव के सदन सिंह का बेटा सुधांशु कुमार शामिल हैं। वहीं इस घटना में शामिल 10 वर्षीय एक नाबालिग को निरुद्ध कर लिया गया है। मामला रोह के कम्पयूटर कोचिंग संचालक प्रवीण कुमार की हत्या से जुड़ा है। दूसरे प्रेमी ने रची प्रेमिका के साथ मिलकर साजिश नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने शुक्रवार की शाम पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि अवैध संबंध के कारण कोचिंग संचालक की हत्या कर दी गयी। उसकी हत्या में शामिल सभी तीन आरोपित पकड़ लिये गये हैं। इनमें से एक नाबालिग है। एसपी के मुताबिक करीब तीन वर्ष पूर्व प्रवीण का संपर्क भवानी कुमारी से हुआ था। उसी वक्त से दोनों के बीच संबंध थे। इस बीच करीब डेढ़ वर्ष पूर्व भवानी व उसका भाई नवादा के न्यू एरिया मोहल्ले में किराये के एक मकान में आकर रहने लगे। भवानी बीए पार्ट-01 की छात्रा थी। इस दौरान पकरीबरावां के ही एक युवक सुधांशु से भवानी का संपर्क हुआ। सुधांशु न्यू एरिया में भवानी के समीप ही एक अन्य मकान में किराये पर रहता था और शहर में इंटर की पढ़ाई कर रहा था। सुधांशु के प्रेम वश में आकर भवानी ने अपने पूर्व के प्रेमी प्रवीण के बारे में उसे सब कुछ बता दिया। भवानी के मोबाइल से चैट करने पर सुधांशु को पता चला कि प्रवीण के पास भवानी के कई आपत्तजनक वीडियो और फोटो उसके पास हैं। भविष्य में फोटो व वीडियो वायरल करने के डर से सुधांशु ने प्रवीण की हत्या की दोनों के साथ मिलकर साजिश रची। फोन कर बुलाया और गला घोंटकर मार डाला सुधांशु ने भवानी के साथ मिलकर पूर्व नियोजित साजिश के तहत प्रवीण को फोन कर 09 नवम्बर की रात नवादा न्यू एरिया स्थित भवानी के किराये के मकान पर बुलाया। तीनों ने मिलकर गला घोंटकर प्रवीण की कमरे में ही हत्या कर दी। इसके बाद साक्ष्य मिटाने की नीयत से निर्धारित योजना के तहत उसके शव को रस्सी से बोरे में बंद कर प्रवीण की बाइक से सुधांशु व भवानी का भाई लेकर सिसवां रोड स्थित कचरा डम्पिंग जोन में गये। शव व बाइक पर पेट्रोल छिड़क कर उसमें आग लगा दिया और वापस चले आये। अगले दिन एसके मेमोरियल कॉलेज के समीप स्थित तालाब में प्रवीण की मोबाइल,पर्स आदि को आग लगाकर विनष्ट कर दिया। जिसे बाद में पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर बरामद कर लिया। 10 की सुबह मिली थी जली हुई लाश 10 नवम्बर की सुबह करीब 8:30 बजे नगर थाना क्षेत्र के सिसवां मोड़ से करीब 100 मीटर अंदर लूटन बिगहा जाने वाले कच्चे मार्ग पर स्थित कचरा डम्पिंग जोन से एक युवक की जली हुई लाश व जली हुई बाइक बरामद की गयी। बाइक के नंबर से युवक की पहचान की गयी। मृतक प्रवीण कुमार (25) धमौल थाना क्षेत्र के ढोढ़ा गांव के चंद्रशेखर पासवान का बेटा था। वह रोह में गैलेक्सी कम्पयूटर क्लास नामक कोचिंग चलाता था और नवादा में किराये के एक मकान में रहता था। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर जली हुई बॉडी का पीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया गया। इस मामले में मृतका की भाभी विपिन कुमार पासवान की पत्नी सुलोचना कुमारी के आवेदन पर नगर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी। 10 नवम्बर को दर्ज कांड संख्या 1320/24 में अज्ञात लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। एसआईटी की गयी थी गठित मामले की गंभीरता को देखते हुए नवादा के एसपी द्वारा सदर एसडीपीओ-01 हुलास कुमार के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार व डीआईयू के साथ एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी द्वारा सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सीडीआर, पूछताछ, फॉरेंसिक टीम व अन्य वैज्ञानिक साक्ष्यों की मदद से तीनों आरोपितों को पकड़ लिया गया। सुधांशु को उसके घर आसमां से व अन्य दोनों को न्यू एरिया से एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी के मुताबिक आरोपितों के विरुद्ध पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेते सीसीटीवी फुटेज समेत कई अन्य ठोस साक्ष्य मौजूद हैं। आरोपितों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। वर्जन कोचिंग संचालक की हत्या के मामले का पुलिस ने पांच दिनों में पर्दाफाश कर दिया है। दो आरोपित गिरफ्तार किये गये हैं। जबकि एक अन्य नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। अवैध संबंधों के कारण ही उसकी हत्या की गयी और साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव को कचरा डम्पिंग जोन में फेंक कर जला दिया गया। ------- अभिनव धीमान, एसपी, नवादा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।