नवादा में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या
नवादा नगर थाना क्षेत्र के नवीन नगर मोहल्ले में शुक्रवार को एक युवक सोनू कुमार की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 19 वर्षीय वीरेश सिंह के पुत्र के रूप में हुई है। घटना प्रेम प्रसंग...
नवादा, नगर संवाददाता। नवादा नगर थाना क्षेत्र के नवीन नगर मोहल्ले में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक युवक की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अतौआ गांव निवासी वीरेश सिंह के 19 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है। प्रेम प्रसंग में वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं एसपी अभिनव धीमान ने सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी ली। जानकारी के अनुसार, सोनू को मोबाइल पर कॉल कर घटनास्थल पर बुलाया गया। इस पर सोनू गांव के ही स्व. महेश सिंह के पुत्र तनु कुमार के साथ वहां पहुंचा। इसके बाद फोन करने वाले शख्स ने उसका मोबाइल लेकर काफी देर तक खंगाला। कहा जा रहा है कि वह मोबाइल में किसी लड़की की तस्वीर देख रहा था। इसी बीच तनु वहां से चला गया। अचानक मोबाइल देखने वाले अपराधी ने सोनू की कनपटी में गोली मार दी और फरार हो गया। दिनदहाड़े इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ हुलास कुमार, नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और तफ्तीश में जुट गए। घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया। मृतक का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस मृतक के दोस्त तनु को हिरासत में लेकर थाने में गहन पूछताछ कर रही है। ------------------------- वर्जन युवक की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल जो जानकारी मिल रही है कि उसके मुताबिक युवक को फोन कर बुलाया गया था। आवश्यक साक्ष्य जब्त किए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। दो दिनों के अंदर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। - अभिनव धीमान, एसपी, नवादा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।