Hindi NewsBihar NewsNawada NewsMurder Linked to Love Affair Sonu Kumar Shot After Searching Girlfriend s Photos

एक महीने में प्रेम प्रसंग में हत्या की यह दूसरी वारदात

नवादा में सोनू कुमार की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है। हत्यारे ने पहले मृतक के मोबाइल की गैलरी खंगाली, जिसमें किसी लड़की की तस्वीर की खोज की। तस्वीर मिलने पर वह गुस्से में आ गया और गोली चला दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 14 Dec 2024 06:31 PM
share Share
Follow Us on

नवादा, नगर संवाददाता। अतौआ के सोनू कुमार की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन जिस प्रकार का घटनाक्रम है, उससे प्रतीत हो रहा है कि प्रेम प्रसंग में ही वारदात को अंजाम दिया गया है। चूंकि हत्यारे ने सबसे पहले मृतक के मोबाइल का गैलरी खंगाला, इसके बाद उसे गोली मारी। कहा जा रहा है कि गैलरी में वह किसी लड़की की तस्वीर को खोज रहा था। मोबाइल की गैलरी में तस्वीर नजर आने के बाद वह आग बबूला हो गया और गोली दाग दी। फिलहाल पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है। इस घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि एक महीने के भीतर इस प्रकार की यह दूसरी वारदात है। गौरतलब है कि इसके पूर्व 11 नवंबर को शहर के न्यू एरिया मोहल्ले में धमौल थाना क्षेत्र के ढोढ़ा गांव निवासी रामचंद्र पासवान के पुत्र प्रवीण कुमार पासवान की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद शव को उसकी बाइक समेत नवादा-नारदीगंज रोड में सिसवां मोड़ के समीप जला दिया गया था। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रेमिका समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था। बहरहाल, प्रेम प्रसंग में हत्या की घटनाओं से लोग हतप्रभ हैं। प्रेम त्रिकोण से जोड़कर देखी जा रही घटना गत 11 नवंबर की हुई घटना की तरह इस वारदात को भी प्रेम त्रिकोण से जोड़कर देखा जा रहा है। लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। चर्चा है कि छह महीने पहले भी उन लोगों के बीच आपस में जमकर मारपीट हुई थी। घटनास्थल के आसपास एक कोचिंग में युवक की प्रेमिका पढ़ाई करती है। ऐसे में माना जा रहा है कि उसने ही फोन कर बुलाया होगा। फिर उसके दूसरे प्रेमी ने वारदात को अंजाम दिया। हालांकि आधिकारिक तौर पर इन बातों की पुष्टि नहीं हो रही है। पुलिस की जांच में ही सारी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस हिरासत में लिए गए मृतक से पूरी जानकारी जुटा रही है। एसपी ने दो दिनों के अंदर घटना का खुलासा करने की बात कही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर वारदात का असली कारण क्या है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें