प्रवीण हत्याकांड : प्रेम प्रसंग में वारदात को दिया गया अंजाम!
नवादा के धमौल थाना क्षेत्र के ढोढ़ा गांव में प्रवीण पासवान की हत्या कर शव जलाने का मामला। पुलिस को 24 घंटे बाद भी कोई ठोस सफलता नहीं मिली है। घटनास्थल से पायल और माला के टुकड़े मिले हैं, जिससे प्रेम...
नवादा, नगर संवाददाता। जिले के धमौल थाना क्षेत्र के ढोढ़ा गांव के प्रवीण पासवान की हत्या कर शव जलाने के मामले में पुलिस को अबतक कोई सफलता नहीं मिली है। घटना के 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं, जिसपर अनुसंधान तेजी से चल रहा है। इस बीच यह चर्चा छिड़ी है कि प्रेम प्रसंग में वारदात को अंजाम दिया गया है। हालांकि अभी स्पष्ट तौर पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। कहा जा रहा है कि घटनास्थल से पायल का टुकड़ा और मोती की माला मिली है। इसके जरिए पुलिस जांच में जुटी है। वैसे यह बता दें कि घटनास्थल कूड़ा-कचरा फेंकने वाली जगह है। ऐसे में संभव है कि किसी के घर के कचरे के साथ पायल का टुकड़ा और माला आया हो। इसके साथ ही आम हलकों में यह भी चर्चा है कि कुछ महीने पहले प्रवीण अपने मोबाइल पर वीडियो कॉल के जरिए किसी लड़की से बात कर रहा था। जिसे परिवार के एक सदस्य ने देख लिया था। लेकिन इसकी अनदेखी कर दी गई। हालांकि आधिकारिक तौर इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है। लेकिन पुलिस प्रेम प्रसंग समेत अन्य बिंदुओं पर गहनता से जांच में जुटी है। खंगाला जा रहा सीडीआर पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतक के मोबाइल का सीडीआर खंगाला जा रहा है। किस नंबर पर उसकी ज्यादा बात होती थी, घटना के दिन किन-किन लोगों से बात हुई। जिससे पुलिस को कोई सुराग मिल सके। मिल रही जानकारी के अनुसार शनिवार की रात 12 बजे के आसपास तक मृतक का मोबाइल ऑन था। इसके बाद स्वीच ऑफ हो गया। पुलिस पूरी गहनता से एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है। मृतक कंप्यूटर सेंटर का संचालक था। इस दिशा में भी पुलिस छानबीन कर रही है कि कहीं घटना से कंप्यूटर सेंटर से कोई बिंदु तो जुड़ा नहीं है। हालांकि पुलिस अपने स्तर पर अनुसंधान कर रही है। इसलिए जांच प्रभावित होने की संभावना के चलते कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। मृतक की भाभी ने दर्ज कराई प्राथमिकी घटना के बाबत मृतक की भाभी सुलोचना देवी ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। शव पूरी तरह जल जाने के कारण पटना में पोस्टमार्टम कराया गया है। अनुसंधान में यह पता लगाया जा रहा है कि प्रवीण की हत्या कहां और कैसे की गई। पुलिस का मानना है कि अन्यत्र वारदात को अंजाम देने के बाद बोरे में शव को बांध कर सिसवां मोड़ के समीप सुनसान जगह पर लाया गया और बाइक समेत आग के हवाले कर दिया गया। लिहाजा पुलिस घटनास्थल के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। कैसे की गई हत्या, पता लगा रही पुलिस प्रवीण की मौत कैसे हुई, इस पर रहस्य बरकरार है। उसकी हत्या पीट-पीटकर की गई या फिर किसी हथियार से वार कर मौत के घाट उतारा गया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। शव पूरी तरह जल जाने के कारण मौत के कारणों का पता लगाने में मुश्किल हो रही है। लिहाजा पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। संभावना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट होगी। एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी गठित एसपी अभिनव धीमान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ हुलास कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर लिया गया है। एसआईटी को घटना का उद्भेदन करते हुए संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है। घटना का पर्दाफाश करने को लेकर ह्यूमन इंटेलीजेंस व तकनीकी मदद ली जा रही है। अनुसंधान किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि जल्द ही कांड में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोषियों पर हो कड़ी से कड़ी कार्रवाई पकरीबरावां। अंबेडकर जागृति मंच के अध्यक्ष आसो पासवान ने धमौल थाना क्षेत्र के ढोढा गांव निवासी प्रवीण पासवान की जलाकर हत्या कर दिए जाने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मामले की सघन जांच करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।