Hindi NewsBihar NewsNawada NewsMurder During Wedding Man Beaten to Death Over Dispute in Bihar

शादी समारोह में लाठी-डंडे से पीटकर अधेड़ की हत्या

मेसकौर, निज प्रतिनिधि शादी में काम करने गए एक अधेड़ की लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घटना मेसकौर थाना क्षेत्र के बिसिआईत गांव के धोबनी टोला की है।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाMon, 12 May 2025 01:09 PM
share Share
Follow Us on
शादी समारोह में लाठी-डंडे से पीटकर अधेड़ की हत्या

मेसकौर, निज प्रतिनिधि शादी में काम करने गए एक अधेड़ की लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घटना मेसकौर थाना क्षेत्र के बिसिआईत गांव के धोबनी टोला की है। मृतक की पहचान उसी गांव के स्व. पूना मांझी के पुत्र सत्येंद्र मांझी के रुप में की गई है। पत्तल उठाने के दौरान हुए विवाद में लाठी-डंडे से उसे पीट दिया गया। जिसमें शनिवार को इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बिसियाईत गांव के धोबनी टोला में शुक्रवार की रात धोबनी निवासी संजय यादव की बेटी की शादी थी।

जहां 42 वर्षीय सत्येन्द्र मांझी पतल उठाने का काम कर रहा था। तभी पतल उठाने को लेकर विकास कुमार, अमित कुमार, मंटू सिंह, भुटाल यादव के साथ गाली-ग्लौज हो गई। आवेश में सत्येन्द्र मांझी को लाठी डंडा से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। शनिवार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेसकौर में भर्ती किया गया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। मेसकौर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान ने बताया कि शादी में पतल उठाने के लिए कहासुनी हुई थी। गाली ग्लौज के बाद लाठी डंडा से विसियाइत गांव के मनोज सिंह के बेटा अमित कुमार व विजय यादव के बेटा विकास कुमार समेत अन्य लोगों ने लाठी डंडा से पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही शव को कब्जे में कर लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। मृतक की पत्नी जयंती देवी ने प्राथमिकी दर्ज कर चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। इस मामले में अमित कुमार पिता मनोज सिंह व विकास कुमार पिता विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। इधर, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें