Hindi NewsBihar NewsNawada NewsMurder Case of Sonu Kumar Key Suspect Arrested at Rajgir Border

सोनू हत्याकांड : पुलिस को मिले अहम सुराग, एक गिरफ्तार

नवादा, कुमार गोपी कृष्ण। अतौआ के सोनू कुमार की गोली मार कर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस को ठोस सुराग हाथ लग गया है। तकनीकी अनुसंधान के क्रम में हत्यारे की पहचान कर ली गई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 15 Dec 2024 08:19 PM
share Share
Follow Us on

नवादा, कुमार गोपी कृष्ण। अतौआ के सोनू कुमार की गोली मार कर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस को ठोस सुराग हाथ लग गया है। तकनीकी अनुसंधान के क्रम में हत्यारे की पहचान कर ली गई है। उसे राजगीर बॉर्डर से गिरफ्तार भी कर लिया गया है। माना जा रहा है कि जांच में मिली अहम बढ़त के आधार पर मामले का खुलासा आज कर दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। वैसे एसपी अभिनव धीमान खुद पूरी जांच पर नजर रख रहे हैं। सूत्रों की मानें तो हत्यारे और उसके साथ देने वालों की पहचान सुनिश्चत होने के बाद विशेष टीम ने जिले के दर्जन भर से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है। लगातार संभावित ठिकानें पर छापेमारी की जा रही है। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर हिसुआ, तुंगी, नरहट समेत दर्जन भर स्थानों पर छापेमारी की गई है। अपराधी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग कई टीमों का गठन किया गया है। मृतक के मोबाइल को खंगाल रही पुलिस पुलिस घटनास्थल से बरामद मृतक की मोबाइल को खंगालने में जुटी हुई है। उसके जरिए यह पता लगाया जा रहा है कि उसके मोबाइल पर किस नंबर से और किसका कॉल आया था, जिससे सोनू मिलने के लिए पहुंचा था। साथ ही पता लगाया जा रहा है कि हत्यारा सोनू की मोबाइल में किस तस्वीर की तलाश में था, जिसके बाद आवेश में आकर उसने सोनू की कनपटी में गोली दाग दी। सूत्रों की मानें तो प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग में वारदात को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि अपनी प्रेमिका की तस्वीर देखने के बाद ही अपराधी ने सोनू की हत्या कर दी। इधर, पुलिस हिरासत में लिए गए मृतक के दोस्त तनु से लगातार पूछताछ कर रही है। उससे घटनाक्रम के बारे में तमाम प्रकार की जानकारी जुटाई जा रही है। ताकि हत्यारे तक पहुंचा जा सके। वैसे हत्यारे की तलाश में पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी हुई है। दूसरी ओर, सदर अस्पताल में लोगों की चंगुल से मुक्त करा कराए गए युवक को बंध पत्र भरवाने के बाद नगर थाने से मुक्त कर दिया गया। वर्जन अतौआ के सोनू कुमार की गोली मार कर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस को कई सुराग मिले हैं। इस मामले में राजगीर बॉर्डर से एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। -अभिनव धीमान, एसपी, नवादा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें