Hindi NewsBihar NewsNawada NewsMLA Mo Kamran Highlights Development Initiatives in Govindpur Assembly

नवादा अनुमंडल में शीघ्र जुड़ेगा रोह : मो. कामरान

नवादा के गोविंदपुर विधायक मो.कामरान ने प्रेस वार्ता में अपने क्षेत्र में विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने रोह प्रखंड को नवादा अनुमंडल से जोड़ने के प्रयासों और पुल निर्माण की योजनाओं के बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 7 Jan 2025 01:29 PM
share Share
Follow Us on

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। गोविंदपुर विधायक मो.कामरान ने विकास के प्रति अपनी कटिबद्धता जताते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी प्रेस वार्ता के क्रम में दी। नवादा शहर स्थित होटल किंग्स पैलेस में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता के क्रम में विधायक ने मुख्यत: अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रोह प्रखंड को रजौली अनुमंडल से हटाकर नवादा अनुमंडल में जोड़ेने को लेकर अपने किए गए प्रयासों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह मसला अब सरकार के सामने समेकित रूप से रखा जा चुका है। इस प्रस्ताव को प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा 28 दिसम्बर 2024 को सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना को भेजी जा चुकी है। विधायक द्वारा विकास आयुक्त, बिहार सरकार, पटना प्रत्यय अमृत से भी 30 दिसम्बर 2024 को मुलाकात कर अनुरोध किया गया है। इसके अलावा गोविंदपुर विधायक मो.कामरान ने जानकारी दी कि उनके क्षेत्र अंतर्गत दो प्रखंडों रोह और गोविंदपुर को जोड़ने के लिए सकरी नदी पर डेलहुआ पहाड़ के निकट पुल निर्माण को लेकर प्राक्कलन संशोधन के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को गत वर्ष के मई माह में भेजी गई थी, जो नई दर के अनुसार संशोधन के बाद पथ निर्माण विभाग को प्राप्त हो चुका है और वर्तमान में प्राक्कलित राशि लगभग 55 करोड़ है। इस संबंध में विधायक के द्वारा बताया गया कि इसी महीने इसकी प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त होने का विभागीय आश्वासन प्राप्त है। इस सबंध में बिहार सरकार के विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत के द्वारा भी आश्वासन दिया गया है। विधायक ने इसके अतिरिक्त बताया कि नवनिर्मित एसएच-103 का गोविंदपुर बाजार से दर्शन नाला तक के लंबित विस्तार का प्राक्कलन प्रशासनिक स्वीकृति 14 नवम्बर 2024 को विभाग को प्राप्त हो चुका है। इसके प्रशासनिक स्वीकृति का विभागीय आश्वासन भी प्राप्त है। इन सभी विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए विधायक ने अपने नेता तेजस्वी यादव के साथ ही प्रदेश एवं जिले के कर्मठ वरीय व कनीय पदाधिकारियों के साथ-साथ अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें