खनन विभाग ने दो कोयला डिपो पर की छापेमारी
रजौली प्रखण्ड क्षेत्र में संचालित छोटे-बड़े दर्जनों अवैध कोयला डिपो संचालित हैं। इसको लेकर जिला खनन पदाधिकारी विजय सिंह ने बुधवार की देर शाम अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद, एएसआई निरंजन कुमार और पुलिस बल के...
रजौली। संवाद सूत्र
रजौली प्रखण्ड क्षेत्र में संचालित छोटे-बड़े दर्जनों अवैध कोयला डिपो संचालित हैं। इसको लेकर जिला खनन पदाधिकारी विजय सिंह ने बुधवार की देर शाम अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद, एएसआई निरंजन कुमार और पुलिस बल के साथ दो कोयला डिपो पर छापेमारी की।
जिला सहायक खनन पदाधिकारी ने बताया कि अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए एनएच 31 पर करीगांव मोड़ के आगे डिपो संचालक रजौली निवासी हरी सिंह के बेटे छोटन सिंह के डिपो पर छापेमारी की गई। इस दौरान चाहरदीवारी के अंदर कुल लगभग 60 टन कोयला बरामद किया गया, जिसके भण्डारण की अनुज्ञप्ति नहीं थी। मुंशी के रूप में कार्यरत डीह रजौली निवासी मो. कबीर अहमद को जप्त कोयले की निगरानी करने का निर्देश दिया गया। मुंशी से खनन पदाधिकारी ने जब पूछा कि कोयला कहां से आता है तो मुंशी ने बताया था कि कोयला सड़क पर जाने वाले ट्रकों से थोड़ा-थोड़ा कर काटा जाता है। दूसरी ओर अंधरवारी से मुरहेना जाने वाली रास्ते में संचालित कोयला डिपू मालिक अंधरवारी निवासी द्वारिका प्रसाद के बेटे देवेंद्र प्रसाद के डिपो पर छापेमारी की गई। वहां पर कुल 10 टन कोयला बरामद किया गया। वहां काम कर रहे मजदूर मिन्टू कुमार को कोयले की निगरानी सौंपी गई। खनन पदाधिकारी ने बताया कि दोनों डिपो मालिकों को नोटिस किया गया है कि दो दिनों के अंदर कोयले की खरीदारी की वैधता या अवैधता एवं भण्डारण अनुज्ञप्ति के सम्बंध में स्पष्टीकरण दें कि आपके विरुद्ध क्यों नहीं कानूनी कार्यवाई की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।