Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाMillions of rupees ashes due to fire in Sirdala

सिरदला में आग लगने से लाखों की रुई राख

सिरदला प्रखंड के मुरली बाजार में एक रूई की दुकान में आग लग गई, जिससे लाखों रुपये की रुई राख हो गई। घटना शनिवार की सुबह करीब 10:00 बजे की है। उस्मान मंसूरी अपने दुकान को बंद कर अपनी पत्नी को दिखाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 4 April 2021 04:10 PM
share Share

सिरदला। एक संवाददाता

सिरदला प्रखंड के मुरली बाजार में एक रूई की दुकान में आग लग गई, जिससे लाखों रुपये की रुई राख हो गई। घटना शनिवार की सुबह करीब 10:00 बजे की है। उस्मान मंसूरी अपने दुकान को बंद कर अपनी पत्नी को दिखाने डॉक्टर के पास फतेहपुर चले गये थे। दुकान का दरवाजा बंद था कि अचानक बहुत धुआं निकलने एवं कपड़े जलने की बू आने लगी। लोगों ने जब दरवाजा खोला तो केवल धुआं हीं धुआं नज़र आया। मकान के बाहर बगल के दुकान में रह रहे टेंट एवं साउंड वालों ने शोर किया। वहीं खड़े मास्टर शफीक के साथ आसपास के कई दुकानदर भी घटनास्थल की तरफ दौड़े। सामने देखा गया कि आग भयानक रूप पकड़े हुए है और धुएं की लपटों से कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा है। तभी रामचंद्र साव एवं छोटेलाल साव एवं मेराज उद्दीन ने दौड़ के अपने अपने घर के जेनेरेटर चालू कर समरसेबल से पानी चलाया। अनवर अंसारी से जल्दी में जाकर ट्रांसफार्मर से बिजली को काटा , बाकी सभी लोग वहां जुट गये ,पर आग इतनी भयानक थी कि काबू करना मुश्किल हो रहा था। बाद में किसी तरह आग पर काबू पाया गया। दूसरी ओर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी पहुंची भी तो उसकी पाइप फटी थी। फिर दूसरी गाड़ी आधे घंटे बाद पहुंची, तब तक आधे से ज्यादा आग पर काबू पा लिया गया था। फायर ब्रिगेड की गाड़ी देर से पहुंची तो लोगों में रोष भी देखा गया। वहीं हादसे के कारण सड़क के दोनों ओर कई घंटों तक जाम लग गया।

आग लगने से नेवारी के पुज सहित राहड़ के बोझा जलकर राख

अकबरपुर। थानाक्षेत्र के आशा विगहा गांव के निवासी रामविलास राजवंशी के खलिहान में आग लगने से 100 बोझा राहड़ तथा दो नेवारी के पुजं जलकर राख हो गया। पछुआ हवा चलने के कारण आग की लपटें इतनी तेज से फैली की देखते ही देखते जलकर राख हो गया। पीडित किसान के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े लेकिन आग नही बुझा पाया। तब दमकल के बड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया गया। पीडित परिवार ने अंचल अधिकारी के पास आवेदन देकर मुआवजे की राशि दिलवाने की मांग की है। वहीं सुरज नगर गांव के निवासी दहन भुइयां के खेत में आग लगने से 6 कट्टे खेत में लगे गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गया। आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया। पीडित परिवार ने अंचल अधिकारी के पास आवेदन देकर मुआवजे की राशि दिलवाने की मांग की है।

आग लगने से हजारों रुपए मूल्य का गेहूं, बिचाली राख

वारिसलीगंज। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सौर पंचायत के हैबतपुर गांव में शनिवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से खलिहान में रखा गेहूं का बोझा सहित विचाली का पुंज जलकर राख हो गया। ग्रामीण विलास प्रसाद ने बताया कि गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के पास स्थित खलिहान में रखा हुआ हरि रविदास का 50 बोझा गेहूं तथा मंटूस प्रसाद का 10 हजार बिचाली का पुंज अचानक आग लग जाने के कारण जलकर राख हो गया। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें