Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाMatriculation Setup Exams Begin in Nawada for 36 000 Students

जिले के हाई स्कूलों में मैट्रिक की सेंट अप परीक्षा शुरू

नवादा जिले के 208 हाई स्कूलों में मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा 22 नवंबर तक चलेगी। पहले दिन 36,000 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। जो छात्र परीक्षा में उपस्थित नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 20 Nov 2024 02:50 PM
share Share

नवादा,निज प्रतिनिधि, जिले के 208 हाई स्कूलों में मंगलवार से मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा शुरू हुई। मैट्रिक की यह सेंटअप परीक्षा 22 नवंबर तक चलेगी, जबकि सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रायोगिक विषयों की परीक्षा होगी। सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं ही मैट्रिक की मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। पहले दिन इस परीक्षा में जिले के 36 हजार से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। परीक्षा दो पालियों में ली गई। पहली पाली सुबह 9:30 से लेकर 12:45 तक व दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक ली गई। सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्र-छात्राओं को अगले वर्ष होने वाली मुख्य परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जाएगा। स्कूलों में 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले छात्र छात्राओं को परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया गया गया। मैट्रिक की मुख्य परीक्षा की तरह हाई स्कूलों में विद्यार्थियों को सुबह 9:15 बजे तक ही प्रवेश दिया गया उसके बाद आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया गया। शहर के गांधी इंटर स्कूल, कन्या इंटर स्कूल, प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल, कन्हाई इंटर स्कूल, सत्येंद्र नारायण सिंह इंटर स्कूल आदि में कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का संचालन किया गया। जांच के बाद क्लास में मिला प्रवेश मैट्रिक की सेंट अप परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की स्कूलों में तलाशी के बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। जो परीक्षार्थी चिट पूर्जे लेकर आए थे। उनका चिट स्कूल के गेट पर ही ले लिया गया। परीक्षा के समय परीक्षार्थियों को मोबाइल ले जाने पर भी मनाही थी। जो परीक्षार्थी मोबाइल लेकर परीक्षा देने पहुंचे थे, उनका मोबाइल स्कूल में जमा ले लिया गया तथा परीक्षा समाप्त होने के बाद वापस किया गया। मुख्य परीक्षा की तर्ज पर ली गई परीक्षा मैट्रिक की मुख्य परीक्षा की तर्ज पर सेंट अप परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ व लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे गए थे। पहले दिन पहली पाली में मातृभाषा और दूसरी पाली में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा ली गई। जबकि दूसरे दिन बुधवार 20 नवम्बर को पहली पाली में विज्ञान और संगीत तथा दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। तीसरे दिन 21 नवम्बर को पहली पाली में गणित तथा गृह विज्ञान और दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा होगी तथा चौथे दिन ऐच्छिक विषय और व्यवसायिक विषय की परीक्षा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें