Hindi NewsBihar NewsNawada NewsMassive Crowds at Mahakumbh Fair Overloaded Trains and Ticketing Chaos

महाकुम्भ जाने की मची होड़, पांच गुना तक यात्री हो रहे सवार

नवादा में महाकुम्भ मेले के दौरान यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। एक ट्रेन में पांच गुना अधिक यात्री सवार हो रहे हैं। रेलवे और पुलिस प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तत्पर हैं, लेकिन स्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 19 Feb 2025 02:57 PM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ जाने की मची होड़, पांच गुना तक यात्री हो रहे सवार

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। महाकुम्भ मेला जाने की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। हाल यह है कि इन दिनों पांच गुना तक यात्री एक-एक ट्रेन पर सवार हो जा रहे हैं। ट्रेनों के स्टेशनों पर पहुंचते ही अफरा-तफरी मच जा रही है और भीड़ पूरी तरह से अनियंत्रित हो जा रही है। हालांकि भीड़ नियंत्रण के लिए आरपीएफ और जीआरपी की टीम पूरी तरह से अलर्ट है लेकिन भारी मशक्कत झेलने की नौबत है। सोमवार की देर रात हमसफर एक्सप्रेस से रवाना होने वाले यात्रियों को सकुशल नवादा स्टेशन से भेजने की व्यवस्था की कमान स्वयं डीएम रवि प्रकाश और सदर एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ हुलास कुमार, सदर प्रखंड के अंचल अधिकारी आदि अधिकारियों ने संभाल रखा है। डीएम ने ट्रेन आने के एक घंटे पूर्व ही पूरे लाव-लश्कर के साथ नवादा स्टेशन पहुंच गए थे। उन्होंने सीधे ही भीड़ नियंत्रण की कमाल संभाल ली थी। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि बेटिकट लोग स्टेशन पर न रहें अन्यथा ऐसे सभी विधि-विरुद्ध लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद अचानक से सारी भीड़ टिकट काउंटर पर उमड़ पड़ी। धड़ाधड़ टिकट कटने लगा। हालांकि इससे स्टेशन परिसर में भीड़ काफी हद तक नियंत्रित हो गयी। हमसफर एक्सप्रेस के आने के बाद आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने पूरी मुश्तैदी से एक-एक सवारियों को चढ़ाते रहे। किसी भी बोगी का गेट बंद नहीं रहने दिया गया और हालिया दिनों में भारी संकट झेल कर भी महाकुम्भ स्नान के लिए रवानगी करने वालों की तरह की फजीहत से बचते हुए सोमवार को तीर्थयात्री सफर के लिए रवाना हुए। हालांकि ट्रेन के अंदर भारी भीड़ के कारण यह आराम बहुत देर तक बरकरार नहीं रह सकी। यात्रियों की सुविधा के लिए वरीय अधिकारियों के साथ ही नवादा टाउन थाना, बुंदेलखंड थाना, मुफस्सिल थाना और कादिरगंज थाना के अधिकारी व पुलिस बल तैनात रहे। हालांकि हमसफर एक्सप्रेस के ट्रेन चले जाने के बाद वरीय अधिकारीगण लौट गए जबकि पुलिस बल तैनात रही। इसके बाद लोकल ट्रेन रामपुर हाट फास्ट पैसेंजर 53403 ट्रेन 10:06 बजे रात और किऊल-गया पैसेंजर 53635 ट्रेन 10:35 बजे नवादा स्टेशन पहुंची तो वही घमासान मच गया। हालांकि आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने हरसंभव प्रयास किया कि यात्रियों को बहुत ज्यादा परेशानी न झेलनी पड़े। --------------------- अलर्ट मोड में आरपीएफ-जीआरपी दिल्ली में भगदड़ की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का सशक्त नजारा नवादा रेलवे स्टेशन पर सोमवार से देखने को मिल रहा है। रेलवे के पदाधिकारी व पुलिस अलर्ट मोड पर हैं। इसके बावजूद भीड़ को पूरी तरह से संभालना मुश्किल ही हो रहा है। स्थिति यह है कि ट्रेन की एक बोगी में प्रतिदिन चार से पांच सौ श्रद्धालु सवार होकर प्रयाग राज के लिए रवाना हो रहे हैं। जबकि क्षमता नब्बे यात्रियों के बैठने की ही है। देर से चलने के कारण भी काफी भीड़ जमा हो जा रही है। एक-एक ट्रेन पर दो से तीन ट्रेन का अधिभार हो जा रहा है। सोमवार को सिर्फ नवादा स्टेशन से एक मोटे अनुमान के मुताबिक पर दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ प्रयागराज के लिए रवाना हुई, जिसमें महिलाएं, बुर्जुग व बच्चों की संख्या अधिक थी। हालांकि भीड़ के कारण और सोमवार की रात टिकट कटाने के निर्देश के बाद अनेक श्रद्धालुओं ने अपने परिवार के साथ लौट जाना मुनासिब समझा। उनकी योजना मंगलवार को जाने की बन गयी। ---------------------- बेधड़क एसी बोगियों में बैठ कर रहे हैं सफर नवादा। नवादा स्टेशन समेत जिले के तहत वारिसलीगंज स्टेशन और तिलैया जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ से आपाधापी की स्थिति बन रही है। हमसफर जैसे स्पेशल ट्रेन में भी लोग जेनरल टिकट कटा कर एसी बोगियों में सफर करते दिखे। भीड़भाड़ में टिकट की जांच करना संभव नहीं होने पर कई बेटिकट भी एसी बोगी में घुस कर सफर करते रहे। लाख नियंत्रण के बाद भी नौबत ऐसी बन रही है कि ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही बोगियों में घुसने के लिए धक्का-मुक्की की स्थिति बन जा रही है। भीड़ के आगे गाइडलाइन का पालन कराना स्टेशनों पर तैनात पुलिस और रेलवे प्रशासन के समक्ष बड़ी चुनौती बन रही है। भारी भीड़ के कारण स्टेशन पर शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था अपर्याप्त महसूस हो रही है। --------------------- भीड़ बढ़ी पर रेलवे की आमदनी घटी नवादा। इन दिनों सबसे बुरा हाल तो यह है कि भीड़ काफी बढ़ गयी है लेकिन औसत आमदनी घट गयी है। फिलहाल टिकट की बिक्री में काफी कमी आयी है। वजह यह है कि बेटिकट जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गयी है। असल में महाकुम्भ के लिए जाने वाले ज्यादातर टिकट नहीं कटा रहे हैं और दैनिक तथा नियमित यात्री, जो बिना टिकट के नहीं चलते थे, वह इन दिनों बस की सेवा ले रहे हैं। ट्रेन से सफर करने की हिम्मत ऐसे यात्री जुटा ही नहीं पा रहे हैं। सामान्यत: एक शिफ्ट में 65-70 हजार की औसत से तीन शिफ्ट में लगभग दो लाख तक की टिकट नवादा स्टेशन पर कट जाती थी लेकिन इनदिनों इसमें भी ह्रास दिख रहा है। यानी जहां आमदनी बूम करनी थी, वहां यह इससे कुछ कम ही रह जा रहा है जबकि ट्रेनों पर अधिभार पांच गुना तक बढ़ गया है। ------------------ भीड़ पर आस्था पड़ रही है भारी नवादा। इन दिनों ट्रेनों में उमड़ रही भीड़ देख कर यही कहा जा सकता है कि भीड़ पर आस्था भारी पड़ रही है। तीर्थयात्री ट्रेन के दरवाजे पर भी लटक कर प्रयागराज गंगा स्नान करने जा रहे हैं। ट्रेनों में खचाखच भीड़ के कारण लोग लगेज रखने वाले स्टैंड पर घुस कर जा रहे हैं। कुछ लोग फर्श पर तो कई लोग टॉयलेट के समीप दुर्गंध सहते हुए सफर कर रहे हैं। लोगों की आस्था कैसे भी कम नहीं हो रही है। ट्रेन की कौन कहे, रेलवे स्टेशन पर बैठने की पर्याप्त जगह नहीं मिल पा रही है लेकिन श्रद्धालुओं में महिला-पुरूष के साथ ही बच्चे व बुजुर्ग भी शामिल दिख रहे हैं, जिनके चेहरे पर कोई तनाव हावी नहीं दिख रहा है। हद तो यह है कि कई श्रद्धालु महिलाएं अपने साथ दूधमुंहे बच्चे को भी साथ लिए दिख रही हैं। सभी श्रद्धालुओं की आस्था गंगा स्नान को लेकर चरम पर है। श्रद्धालुओं के उमंग का कारण यह है कि पूरे 144 साल बाद यह अवसर आया है। इससे कैसे चूक जाएं। इसलिए अनेक तो पूरे परिवार के साथ गंगा स्नान करने जा रहे हैं। -------------------------- --------------------------- आज 12:20 बजे दोपहर को नवादा आएगी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन -किऊल से नवादा होकर प्रयागराज के लिए सिर्फ एक ट्रिप आवाजाही करेगी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन -सीधी सेवा के कारण यात्रियों को है बड़ी राहत की उम्मीद, घोषणा के पहले दिन से ही बुकिंग हो गयी थी शुरू नवादा, हिन्दुस्तान संवादाता किऊल से नवादा होकर प्रयागराज के लिए महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन बुधवार को होगा। नवादा जिलेवासियों को इस ट्रेन का बेसब्री से इंतजार है। बुधवार को यह ट्रेन किऊल जंक्शन से सुबह 11:00 बजे खुलेगी। यह नवादा स्टेशन पर दोपहर 12:20 बजे पहुंचेगी। उसी रात इसकी प्रयागराज से वापसी भी हो जाएगी, जो अगले दिन दोपहर 12:02 बजे नवादा स्टेशन पहुंचेगी। सिर्फ एक ट्रिप की आवाजाही महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन करेगी। घोषणा के दिन से ही इस ट्रेन को लेकर ऐसी दीवानगी दिखी कि लगभग सारी टिकटें कुछ ही घंटों में बुक हो गयी। अब तक सफर की परेशानियों के कारण महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज नहीं जा सके जिले के लोगों को इस ट्रेन से बड़ी सहूलियत की उम्मीद है। इस ट्रेन की सीधी सेवा के कारण श्रद्धालुओं को यह उम्मीद है कि बड़ी राहत मिलेगी। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 19 फरवरी बुधवार को ट्रेन नम्बर 03213 किऊल-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन सुबह 11:00 बजे किऊल जंक्शन स्टेशन से प्रस्थान कर रात्रि 10:00 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन नवादा स्टेशन पर दोपहर 12:20 बजे पहुंचेगी जबकि 19 फरवरी को ही ट्रेन नम्बर 03214 प्रयागराज-किऊल स्पेशल ट्रेन रात्रि 10:35 बजे प्रयागराज जंक्शन से प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12:02 बजे नवादा स्टेशन और दिन के 02:00 बजे किऊल जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 07 जनरल, 09 स्लीपर और 02 दिव्यांग सह गार्ड कोच रहेगा। इन स्टेशनों पर रूकेगी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन: किऊल जंक्शन से खुलकर लक्खीसराय जंक्शन, शेखपुरा जंक्शन, वारिसलीगंज स्टेशन, नवादा स्टेशन, तिलैया जंक्शन, वजीरगंज स्टेशन, गया जंक्शन, अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन, डेहरी ऑनसोन स्टेशन, सासाराम जंक्शन, भभुआ रोड स्टेशन, चंदौली मझवार स्टेशन, पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, चुनार जंक्शन, मिर्जापुर स्टेशन, विंध्याचल स्टेशन, मांडा रोड स्टेशन, मेजा रोड स्टेशन और नैनी जंक्शन तथा प्रयागराज जंक्शन पर महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का ठहराव होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें