दीपावली को लेकर सज गए बाजार, खरीदारी शुरू
आगत दीपावली को लेकर बाजार में रौनक आ गयी है। रोशनी के पर्व दीपावली को लेकर आमलोग विभिन्न तैयारियों में जुट गए हैं। घर से लेकर बाजार में त्योहार की तैयारी दिख रही है। लोग घरों की साफ-सफाई के साथ...
आगत दीपावली को लेकर बाजार में रौनक आ गयी है। रोशनी के पर्व दीपावली को लेकर आमलोग विभिन्न तैयारियों में जुट गए हैं। घर से लेकर बाजार में त्योहार की तैयारी दिख रही है। लोग घरों की साफ-सफाई के साथ रंग-रोगन कर उसे चकाचक करने में भिड़े हैं। रंग-पेंट, चूना-नील बेचने वाले दुकानदार काफी व्यस्त हो गए हैं। दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है। शहर के मेन रोड, सोनरपट्टी जैसे विभिन्न इलाकों में स्थित रंग-पेंट की दुकानें भी तरह-तरह के आइटमों से भरे पड़े हैं। सामान्य दुकानों से ज्यादा ब्रांडेड पेंट की दुकानों पर खरीदार नजर आ रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्र के दुकानदार खरीदारी को आ रहे मंडी
जिले के ग्रामीण इलाकों त्योहार की खरीदारी के लिए दुकानदार शहर की मंडी में आने लगे हैं। शहरी क्षेत्र के ग्राहक वॉल पुटी, पेंट-डिस्टेम्पर को पसंद कर रहे हैं। लेकिन गांव-देहात के लोग चूने और नील की ज्यादातर खरीदारी करते हैं। मेन रोड, स्टेशन रोड, सोनरपट्टी रोड तथा पुरानी बाजार में इलेक्ट्रिक सामग्री की दुकानों पर लाइट आदि की भी खूब बिक्री हो रही है। चायनीज लाइट सस्ता होने के कारण खूब पसंद की जा रही हैं। गोला रोड के थोक किराना मंडी में पूजन सामग्री सहित किराना आयटम की खरीदारी शुरू हो गई है। इसी तरह पटाखों की दुकानों पर भी ग्राहक दिख रहे हैं।
धनतेरस को लेकर भी सज गए बाजार
धनतेरस को लेकर भी बाजार सज गए हैं। सर्राफा बाजार में जहां जेवर आदि की प्रीबुकिंग जारी है। वहीं, जिले भर में सोने-चांदी के कारोबारी पर्व को लेकर दुकानदारी में रमे दिख रहे हैं। दीपावली को लेकर बर्तन बाजार भी सज-धज कर तैयार हैं। ठठेरी गली में बर्तन दुकानें की चमक बढ़ गई है। बर्तन के कारोबारी छोटे-बड़े दुकान लगा कर तैयार हैं।
दीया और मिट्टी के बर्तन भी बिकने लगे अब
गोंदापुर समेत कादिरगंज में कुम्भकारों का काम बढ़ गया है। दीया, दीयाबरनी, चुका, ढकनी आदि का निर्माण और विक्रय तेज हो चला है। हालांकि इसमें अभी गति आना बाकी है। बाजार पर कोरोना का असर जरूर दिख रहा है लेकिन उत्साह चरम पर रहने से इसे पाटने की उम्मीद सभी को है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।