कोरोना वायरस से मुक्ति की राह पर नवादा जिले के कई प्रखंड
नवादा जिले के कई प्रखंड कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होनेवाले हैं। हाल के दिनों में जिले के अधिकतर प्रखंडों में सक्रिय कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गयी है। जिला मुख्यालय और...
नवादा। हिन्दुस्तान संवाददाता
नवादा जिले के कई प्रखंड कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होनेवाले हैं। हाल के दिनों में जिले के अधिकतर प्रखंडों में सक्रिय कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गयी है। जिला मुख्यालय और सदर प्रखंड को बात छोड़ दें, तो ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार काफी कम गया है। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी आकड़ों पर गौर फरमाएं, तो जिले के 04 ऐसे प्रखंड हैं, जहां 10 से भी कम कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गयी है। पकरीबरावां में 08, अकबरपुर में 05, गोविन्दपुर में 05 और मेसकौर में मात्र 03 सक्रिय कोरोना संक्रमित हैं। जबकि जिले के 08 प्रखंडों में 20 से कम कोरोना संक्रमित ही चिह्नित हैं। इनमें सिरदला व वारिसलीगंज में 20-20, कौआकोल व नरहट में 16-16, रजौली में 14, हिसुआ, रोह और नारदीगंज में 12-12 कोरोना संक्रमित हैं। ग्रामीण इलाकों की बात करें, तो काशीचक प्रखंड में सबसे अधिक 44 संक्रमित कोरोना मरीजों की पुष्टि की गयी है। जबकि जिला मुख्यालय और सदर इलाकों को मिलाकर 114 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गयी है। शुक्रवार तक जिलेभर में 301 कोरोना संक्रमितों को चिह्नित किये गये हैं।
शुक्रवार को जिलेभर में मिले मात्र 17 संक्रमित
जिलेवासियों के लिए शुक्रवार का दिन काफी राहत भरा रहा। इस दिन जिलेभर में मात्र 17 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गयी है। करीब 45 दिनों के बाद जिले में कोरोना संक्रमण के इतने कम मामले मिले हैं। अप्रैल महीने की 08 तारीख को कोरोना संक्रमण के 37 मामले मिले थे, जो शुक्रवार को मात्र 17 तक ही सिमट कर रह गया। जिले में शनिवार को 257 सक्रिय कोरोना संक्रमित हैं, इनमें 228 संक्रमित का इलाज होम आईसोलेशन में जारी है। जबकि गंभीर रुप से बीमार 29 संक्रमित का इलाज डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में संचालित हैं। हालांकि जिले में कोरोना संक्रमण के मामले घटे है, लेकिन कन्टेनमेंट जोन में बढ़ोत्तरी दिखायी जा रही है। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी कोविड-19 अपडेट के अनुसार, जिलेभर में 368 सक्रिय कन्टेनमेंट जोन बताए गये हैं।
60 संक्रमितों ने जीत ली कोरोना से जंग, बने वॉरियर
शुक्रवार को जिले के 60 संक्रमितों ने होम आईसोलेशन में रहते हुए कोरोना से जंग जीत ली। सभी कोरोना वायरस को हराकर वॉरियर बने। देखा जाएं, तो जिले में कुल संक्रमितों के 96.5 फीसदी संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में 4880 व्यक्ति संक्रमित हुए। जबकि पूरे कोरोना संक्रमण काल के दौरान जिले के 8634 संक्रमण का शिकार बने। इनमें 8331 संक्रमित अबतक स्वस्थ हो चुके हैं। जिलेभर में कोरोना संक्रमण से 58 मौत की पुष्टि की जा रही है। जबकि बिहार स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार तक नवादा के 79 संक्रमितों के मौत की पुष्टि की है। देखा जाएं, तो वायरस संक्रमण से मौत होनेवालों की संख्या कहीं अधिक है, लेकिन जिला स्वास्थ्य विभाग ने इसपर चुप्पी साध रखी है।
वर्जन
नवादा जिले में संक्रमण का कम होना अच्छी खबर है, लेकिन अभी हम लोगों को तीसरे वेब से बच्चों को बचाना है। बच्चों में किसी तरह के लक्षण मिले पर तत्काल डॉक्टर से सलाह लें। साथ ही लोग पूरी सतर्क रहें। लापरवाही नहीं बरतें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क जरूर पहनें।
- यशपाल मीणा, डीएम, नवादा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।