Hindi NewsBihar NewsNawada NewsMajor Alcohol Seizure in Nawada Over 600 Liters of Beer Recovered

वाहन से शराब की बड़ी खेप बरामद, वाहन छोड़ चालक व साथी फरार

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। उत्पाद टीम ने गुप्त सूचना पर बीती रात करीब 02:00 बजे शराब लदे टाटा सूमो को जब्त किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 27 April 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
वाहन से शराब की बड़ी खेप बरामद, वाहन छोड़ चालक व साथी फरार

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। उत्पाद टीम ने गुप्त सूचना पर बीती रात करीब 02:00 बजे शराब लदे टाटा सूमो को जब्त किया। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि थाली थाना अंतर्गत खखंदुआ गांव के समीप टाटा सूमो जेएस 10 जेड 0738 को आता देख कर रोका गया परंतु गाड़ी आगे बढ़ा दी गई। उत्पाद टीम द्वारा पीछा किया गया। तब गाड़ी का चालक अकबरपुर थाना अंतर्गत नोनाई गांव, एनएच-20 पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। वाहन में सवार चालक और एक अन्य व्यक्ति गांव की तरफ भागने लगे। बल द्वारा पीछा किया गया, परंतु अधिक दूरी रात्रि एवं घनी आबादी वाले इलाके का लाभ उठाकर दोनों व्यक्ति भागने में सफल रहे। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें गॉडफादर लीजेंडरी सुप्रीम स्ट्रांग बीयर एवं किंगफिशर स्ट्रॉन्ग प्रीमियम लेजर बीयर के कई कार्टन पाए गए। जिसमें गॉडफादर लीजेंडरी सुप्रीम स्ट्रांग बीयर के 31 कार्टन (प्रत्येक कार्टन में 500 एमएल का 24 कैन बीयर) एवं किंगफिशर स्ट्रॉन्ग प्रीमियम लेजर बीयर के 16 कार्टन (प्रत्येक कार्टन में 500 एमएल का 24 कैन बीयर) बरामद हुए। इसके अलावा 88 बोतल बीयर बिना कार्टन के बाहर खुला रखा पाया गया। सभी बोतलों पर फॉर सेल इन झारखंड ओनली अंकित पाया गया। बरामद कुल बोतलों की संख्या 1216 है तथा कुल बरामद बीयर की मात्रा 608 लीटर पाई गई। अज्ञात वाहन चालक, अज्ञात वाहन स्वामी एवं शराब तस्करी के मुख्य सरगना सौरव कुमार उर्फ तान सिंह के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। इस छापामारी अभियान का नेतृत्व मद्य निषेध विभाग के निरीक्षक बबलू कुमार ने किया, जिसमें सहायक अवर निरीक्षक निरंजन कुमार एवं सविता कुमारी ने सहयोग किया। ---------------------- 48 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ स्कूटी जब्त रजौली। बिहार-झारखंड के अंतरराज्यीय सीमा चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर शनिवार की सुबह उत्पाद पुलिस के द्वारा जांच के दौरान झारखंड की ओर से आ रही जुपिटर स्कूटि से 48 बोतल अंग्रेजी शराब व बीयर को बरामद किया है। वहीं धंधेबाज भागने में सफल रहें। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि झारखंड की ओर से आ रहे स्कूटी को जांच की गई।जांच के दौरान 48 बोतल शराब और बीयर बरामद की गई है। जब्त शराब और बीयर में रॉयल स्टैग का 375 एमएल के 24 बोतल और बीयर गौड फादर स्ट्रांग 500 एमएल के 24 बोतल बीयर बरामद कि गई है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब फेक कर भागने के मामले को लेकर रामस्वरूप मांझी के पुत्र पवन कुमार के ऊपर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज कर कार्रवाई की गई है। जांच के क्रम में समेकित जांच चौकी प्रभारी राजेश कुमार पटेल,उत्पाद एसआइ प्रवीण कुमार,एएसआई सौरव कुमार,विकाश कुमार सहित उत्पाद बल उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें