Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाLock Down 2 0 Not a single corona patient in Rajauli

लॉक डाउन 2.0 : रजौली में कोरोना का एक भी मरीज नहीं

लॉक डाउन 2.0 के पहले दिन रजौली अनुमंडल में कोरोना संक्रमण का एक भी मरीज नहीं मिला। रविवार को अनुमंडल में 1063 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई, लेकिन उसमें एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला। इस दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाMon, 17 May 2021 06:31 PM
share Share

रजौली। एक प्रतिनिधि

लॉक डाउन 2.0 के पहले दिन रजौली अनुमंडल में कोरोना संक्रमण का एक भी मरीज नहीं मिला। रविवार को अनुमंडल में 1063 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई, लेकिन उसमें एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला। इस दौरान 498 लोगों का वैक्सीनेशन भी किया गया। रविवार की शाम एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल के सभी बीडीओ, सीओ व एसएचओ के साथ लॉकडाउन को लेकर समीक्षा बैठक की। कोरोना जांच के आंकड़ों से वे काफी खुश नजर आए। एसडीओ ने लॉकडाउन के नियमों को सख्ती से पालन कराने को लेकर बीडीओ, सीओ व एसएचओ के साथ अनुमंडल के सभी लोगों को इस सराहनीय पहल पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन एवं प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों की निभाई गई ड्यूटी काफी सराहनीय रही।

रजौली में पॉजिटिविटी रेट 0.22 फीसदी

शनिवार की शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लॉकडाउन के पहले फेज के अंतिम दिन जब समीक्षा की गई थी तो उस समय रजौली अनुमंडल में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 0.22 प्रतिशत थी। 15 मई को अनुमंडल के 1300 लोगों की कोरोना की जांच की गई थी, जिसमें मात्र 3 लोग ही कोरोना पॉजिटिव मिले थे। लेकिन रविवार को वह भी शून्य हो गया। शनिवार को 639 लोगों को कोरोना का टीका भी दिया गया था। उन्होंने बताया कि अनुमंडल का परफॉर्मेंस जिले में काफी बेहतर रहा है। एसडीओ ने कहा कि लॉक डाउन 2.0 को सख्ती से लागू कराने को लेकर रजौली अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। वाहनों को लेकर चलाए गए जांच अभियान के दौरान बेवजह घूमने वाले लोगों से जुर्माने की राशि वसूल की गई है। रजौली में 10 हजार रुपए, नरहट में 15 हजार रुपए, सिरदला में 4 हजार रुपए, अकबरपुर व मेसकौर में 2-2 हजार रुपए समेत पूरे रजौली अनुमंडल में वाहनों की जांच से लगभग 45 हजार रुपए जुर्माने की राशि वसूली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें