Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाKovid-19 vaccination will be easy citizens should be restrained

कोविड-19 टीकाकरण कराना होगा आसान, संयम बरतें नागरिक

नवादा में कोविड-19 टीकाकरण कराना आसान होगा। जिले के नागरिक संयम बरतें। डीएम यश पाल मीणा ने प्रेस के माध्यम से यह संदेश दिया है। डीएम ने कहा कि जिले के प्रत्येक प्रखंड में टीकाकरण सत्र स्थल संचालित...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 19 May 2021 01:40 PM
share Share

नवादा। हिन्दुस्तान संवाददाता

नवादा में कोविड-19 टीकाकरण कराना आसान होगा। जिले के नागरिक संयम बरतें। डीएम यश पाल मीणा ने प्रेस के माध्यम से यह संदेश दिया है। डीएम ने कहा कि जिले के प्रत्येक प्रखंड में टीकाकरण सत्र स्थल संचालित हैं। प्रत्येक प्रखंड के 01 सौ लाभुक निर्धारित दिन स्लॉट बुकिंग करा सकते हैं। जबकि शहरी क्षेत्रों में 02 सौ लोगों के लिए स्लॉट बुक कराने की सुविधा दी गयी है। नवादा, हिसुआ, वारिसलीगंज और रजौली में प्रतिदिन 02 सौ लाभुक स्लॉट बुक करा सकते हैं। कोविन पोर्टल, आरोग्य सेतू और उमंग एप्प पर टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन और टाईम स्लॉट बुक कराने की सुविधा है। डीएम ने बताया कि प्रत्येक टीकाकरण सत्र स्थल पर बड़ी संख्या में लाभुक स्लॉट बुक करा वैक्सीन लेने पहुंच रहे हैं। कुल बुक किए गए स्लॉट में करीब 85 से 90 फीसदी लाभुक वैक्सीन ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिलेभर में टीकाकरण कार्य काफी संतोषजनक हैं। डीएम ने कहा कि जिले के लाभुकों को कोविशील्ड और कोवैक्सीन की डोज दी जा रही है। जो लाभुक जिस टीके की पहली डोज लेंगे, उन्हें दूसरी डोज भी उसी टीके की लेनी है। उन्होंने बताया कि नागरिक टीके की दो डोज के बीच निर्धारित समय अंतराल पर ही टीका लेना सुनिश्चित करें।

बिजली विभाग के मानव बल और बैंककर्मियों को भी लगेगा टीका

कोविड-19 टीकाकरण कार्य में बिजली विभाग के मानव बल और बैंककर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण कराया जाना है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर कार्य कर रहे बिजली विभाग के मानव बल के टीकाकरण को लेकर डीएम से सवाल किये। डीएम ने बताया कि बिजली विभाग के मानव बल को जल्द ही टीका देने का काम होगा। साथ ही बैंकों में भीड़भाड़ की स्थिति के मद्देनजर बैंककर्मियों को भी प्राथमिकता के तौर पर टीका देने का काम कराया जायेगा। डीएम ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। जल्द ही विभागीय निर्देश मिलने पर उचित कदम उठाया जायेगा।

तकनीकी से अनजान लोगों का भी होगा टीकाकरण

जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर कई मुश्किलें सामने आयी है। इन्टरनेट आधारित रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुकिंग में दिक्कतें सामने आ रही है। इधर, तकनीकी से अनजान लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर भी सवाल उठाए गये। डीएम के निर्देश पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि ऐसे लोग, जो निर्धन हैं, आधुनिक तकनीक से परिचित नहीं है। उनके लिए विभाग से टीकाकरण के लिए गाइडलाइन प्राप्त हो रहे हैं। समाज के ऐसे लोगों को टीकाकरण सत्र स्थल पर विशेष तौर पर टीका देने काम किया जायेगा। आनेवाले समय में इसको लेकर व्यवस्था की जायेगी। बताया गया कि टीके की अगली खेप आने के बाद एक स्लॉट खोल दिया जायेगा। विशेष तौर पर ऐसे नागरिकों को टीका देने का काम होगा। डीएम ने टीकाकरण को लेकर नागरिकों से संयम बरतने की अपील की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें