वारिसलीगंज में किशोर की हत्या

वारिसलीगंज थानाक्षेत्र के जियापुर गांव में एक किशोर की हत्या कर दी गई। उसकी लाश गुरुवार को आहर में मिली। हत्या से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए...

हिन्दुस्तान टीम नवादाThu, 20 July 2017 08:00 PM
share Share
Follow Us on

वारिसलीगंज थानाक्षेत्र के जियापुर गांव में एक किशोर की हत्या कर दी गई। उसकी लाश गुरुवार को आहर में मिली। हत्या से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।प्राथमिकी के अनुसार, गांव के दिलदार चौहान के बेटे रौशन कुमार उर्फ मुन्ना की लाश गुरुवार को पानी भरे आहर में मिली। सूचना मिलने पर परिजन और गांव वाले मौके पर पहुंचे। किशोर का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच पुलिस ने जायजा लिया और लोगों से पूछताछ की। मृतक के चाचा पप्पू चौहान के आवेदन पर गांव के चार लोगों को आरोपित बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि बुधवार की रात रौशन को गांव के शिवनंदन चौहान, विपिन चौहान, महावीर चौहान तथा राजू ने पुरानी अदावत को लेकर हत्या कर दी। बाद में लाश को गांव के दक्षिण पानी भरे आहर में फेंक दिया गया। घटना की जानकारी वारिसलीगंज पुलिस को मिलने के साथ हरकत में आई और लाश को आहर से बरामद किया। घटना से परिजनों में मामत छाया हुआ है। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें