नवादा के वारिसलीगंज से फिरौती के लिए अगवा किया गया बच्चा बरामद
वारिसलीगंज से अगवा किए गए बच्चे को बरामद कर लिया गया है। एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि बच्चे को वारिसलीगंज रेलवे लाइन के पास से बरामद कर लिया गया है। बता दें कि वारिसलीगंज के माफी गली...
वारिसलीगंज से अगवा किए गए बच्चे को बरामद कर लिया गया है। एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि बच्चे को वारिसलीगंज रेलवे लाइन के पास से बरामद कर लिया गया है। बता दें कि वारिसलीगंज के माफी गली वार्ड संख्या दो स्थित महात्मा लॉज के पास से एक चार साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया। घटना उस समय हुई, जब वह घर के बाहर खेल रहा था।
काफी खोजबीन के बाद भी बच्चे का पता नहीं चला। इस बीच बच्चे के नाना के मोबाइल पर फोन कर अपहरणकर्ताओं ने दो लाख दस हजार रुपये की फिरौती मांगी थी।
दहशत में आए परिजनों ने वारिसलीगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। नगर निवासी संजय झा के अनुसार, उनका नाती शुभम रोज की तरह सोमवार की शाम करीब छह बजे घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच वह पानी पीने के लिए अंदर चले गए। लौटे तो देखा कि उनका नाती वहां पर नहीं है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चलने पर परिजनों की बेचैनी बढ़ गई और पूरे बाजार में खोजबीन की। इसके बावजूद उसका पता नहीं चला। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
मंगलवार को सुबह संजय झा के मोबाइल पर अपहर्ताओं ने फोन किया कि उन्हें दो लाख दस हजार रुपये दो तभी बच्चे को छोड़ा जाएगा। इसके बाद दहशत में आए परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की सूचना आला अधिकारियों को दी। जानकारी होने पर पकरीबरावां के एसडीपीओ रामपुकार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।