अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर ओशमिन कल नवादा में
नवादा में अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर ओशमिन का कार्यक्रम 09 बजे से सुमंगलम कम्युनिटी हॉल में होगा। ओशमिन प्रेरणादायक बातें शेयर करेंगे और मेडिटेशन के माध्यम से बीमारियों का इलाज करने के तरीके...

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर ओशमिन मंगलवार को नवादा आ रहे हैं। एक मोटिवेशनल और मेडिटेशन संबंधी कार्यक्रम शहर के सुमंगलम कम्युनिटी हॉल में आयोजित होगा, जिसमें वह लोगों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम संयोजक विश्वजीत तिवारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह 09 बजे से कार्यक्रम का आरम्भ होगा, जिसमें ओशमिन लोगों को प्रेरणादायक बातों से मोटिवेट करेंगे। इसके साथ ही मेडिटेशन के माध्यम से बड़ी से बड़ी बीमारी से खुद अपना इलाज करने के तरीके बताएंगे। वह प्रैक्टिकली सब कुछ प्रदर्शित कर लोगों को सुखद और जीवंत जीवन जीने के लिए प्रेरित करेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों नवादा जिले के अनेकों लोगों ने ओशमिन का ऑफिशियल वेबसाइट एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कमेंट एवं मैसेज कर ओशमिन के नवादा आगमन का आग्रह किया था, जिसके बाद उनका नवादा आगमन निर्धारित हुआ। नवादा में ओशमिन का कार्यक्रम निर्धारित होने की सूचना पर नवादा जिले के ओशमिन के फैन और फॉलोवर्स में हर्ष देखा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।