Hindi NewsBihar NewsNawada NewsInter-College Kho-Kho Championship 2024-25 RM Women s College Dominates

अंतर महाविद्यालय खो-खो चैंपियनशिप का हुआ आगाज

मगध विश्वविद्यालय के तत्वावधान में राजेंद्र मेमोरियल विमेंस कॉलेज में अंतर महाविद्यालय खो-खो चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। पहले मुकाबले में आरएमडब्ल्यू कॉलेज ने टीएस कॉलेज को 9-0 से हराया। अंतिम मुकाबले...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 23 Nov 2024 04:50 PM
share Share
Follow Us on

नवादा, नगर संवाददाता मगध विश्वविद्यालय के तत्वावधान में राजेंद्र मेमोरियल विमेंस कॉलेज (आरएमडब्ल्यू कालेज) में अंतर महाविद्यालय खो-खो चैंपियनशिप महिला 2024 -25 का आयोजन गया। इस चैंपियनशिप का पहला मुकाबला राजेंद्र मेमोरियल विमेंस कॉलेज नवादा और टीएस कॉलेज हिसुआ के बीच हुआ, जिसमें 9-0 से आरएमडब्ल्यू कालेज ने टीएस कॉलेज को बुरी तरह हराया। अंतिम मुकाबले भी आरएमडब्ल्यू कॉलेज नवादा एवं एसएन सिन्हा कॉलेज टेकारी के बीच हुआ, जिसमें भी आरएमडब्ल्यू कालेज नवादा ने एसएन सिन्हा कॉलेज टेकारी को 10-8 से हराया। प्राचार्य की अध्यक्षता में खेलकूद का आयोजन किया गया। खेलकूद के प्रभारी प्रोफेसर अविनाश कुमार और डॉक्टर कुमारी आशा ने खेलकूद का प्रबंध संयुक्त रूप से निभाया। इतिहास विभाग की अध्यक्ष डॉक्टर नंदिता नेमंत ने संचालन किया तथा डॉक्टर आरती रानी, डॉक्टर अनिल कुमार पटेल, प्रोफेसर केसर नाथ, डॉक्टर वसुंधरा, डॉक्टर रितु कुमारी तथा अन्य का भरपूर सहयोग रहा। महाविद्यालय के सभी कर्मचारी शुभम, धर्मपाल, मुकेश, रविशंकर, सोनू, कंचन्र गुड़िया एवं अन्य की भागीदारी रही। बतादें कि राजेंद्र मेमोरियल विमेंस कॉलेज नवादा ने मगध विश्वविद्यालय के तीन खेलकूद गतिविधियां जैसे 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में सभी मेडल गोल्ड सिल्वर एवं कांस्य पदक पर कब्जा किया। साथ ही बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी विजेता रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें