Hindi NewsBihar NewsNawada NewsIncreasing infection in the district 51 patients found again

जिले में बढ़ रहा संक्रमण, फिर मिले 51 मरीज

नवादा जिले में गुरुवार को फिर 51 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इस तरह अब तक कुल मरीजों की संख्या 359 पहुंच गई है, जिनमें से 40 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में इस समय कुल एक्टीव मरीज 317...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाFri, 16 April 2021 03:50 PM
share Share
Follow Us on

नवादा। हिन्दुस्तान संवाददाता

नवादा जिले में गुरुवार को फिर 51 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इस तरह अब तक कुल मरीजों की संख्या 359 पहुंच गई है, जिनमें से 40 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में इस समय कुल एक्टीव मरीज 317 हैं। इनमें से 315 होम आइसोलेशन में हैं, जबकि दो लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

रजौली में 125 लोगों की हुई जांच, 3 मिले कोरोना पॉजिटिव

रजौली। रजौली की तीन पंचायतों में एक-एक कोरोना केस मिले हैं। कोरोना संक्रमण की पहचान होने के बाद सभी मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। उनके आसपास के क्षेत्रों को माइक्रो कंटेंमेंट जोन बना दिया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी एन चौधरी ने बताया कि गुरुवार को 125 लोगों की कोरोना जांच की गई थी। जिनमें 3 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें रजौली के सिरोडाबर पंचायत के चौथा, जोगियामारण पंचायत के करमाकला व एक केस अमावां में मिला है।

सिरदला में दंत चिकित्सक समेत चार पॉजिटिव

सिरदला। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में गुरुवार को 80 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जांच में चार लोग चार लोग पॉजिटिव पाए गए। सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरदला पीएससी में पदस्थापित दंत चिकित्सक डॉक्टर शत्रुघ्न प्रसाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। वहीं कुशाहन के दो लोग तथा एक रवियो गांव के एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मौके पर डां सन्तान कुमार,एएनएम रणजीत चौधरी उपथित थे।

रोह की सीओ पॉजीटिव पायी गई

रोह की सीओ सुश्री सौम्या कोरोना पॉजीटिव पायी गई। गुरुवार को रोह पीएचसी में रैपिड एंटीजेन किट से जांच में वह पॉजीटिव निकली। जिसके बाद आरटीपीसीआर जांच के लिए उनका स्वाब लैब भेज दिया गया। सीओ ने बताया कि पिछले तीन दिनों से तबीयत खराब चल रही थी। कोरोना जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजीटिव आया। इसके बाद सीओ होम आइसोलेशन में चली गई। निप्र

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें