Hindi NewsBihar NewsNawada NewsIncreased graph of young women getting vaccinations in Roh

रोह में वैक्सीनेशन कराने में युवतियों का बढ़ा ग्राफ

रोह में टीकाकरण करवाने वालों में महिलाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। 18-44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के शुरूआती दौर में काफी कम महिला टीका लगवाने पहुंच रहीं थीं। लेकिन धीरे-धीरे वैक्सीनेशन करवाने वाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाThu, 20 May 2021 01:50 PM
share Share
Follow Us on

रोह। निज प्रतिनिधि

रोह में टीकाकरण करवाने वालों में महिलाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। 18-44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के शुरूआती दौर में काफी कम महिला टीका लगवाने पहुंच रहीं थीं। लेकिन धीरे-धीरे वैक्सीनेशन करवाने वाली महिलाओं की संख्या 40 फीसदी तक पहुंच गई है। जिसमें 18-30 आयु वर्ग की युवतियों की संख्या सबसे अधिक है। युवतियां न केवल खुद की वैक्सीनेशन करवा रही हैं, बल्कि गांव की दूसरी युवतियों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रही हैं। ऐसे भी महिलाओं में एक-दूसरे की बराबरी की होड़ रहती है। जिसका सुखद परिणाम टीकाकरण करवाने वालों में महिलाओं की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। हालांकि टीकाकरण केन्द्र पर महिला-पुरुष का अलग-अलग डाटा रखने का कोई प्रावधान नहीं है। लेकिन वैक्सीनेशन को पहुंच रहे लोगों में महिलाओं की संख्या देख इसका अंदाजा लगाया जा रहा है। रोह में टीकाकरण केन्द्र पर वैक्सीन लगवाने पहुंची प्रतिमा कुमारी, निशा भारती, अनुप्रिया कुमारी, रागिनी ने बताया कि हमने स्वेच्छा से टीका लगवाया है। बुधवार को रोह के संत जोसेफ टीकाकरण केन्द्र पर वैक्सीन लगवाने पहुंची स्वेता कुमारी, मधु कुमारी, सुप्रिया कुमारी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सभी महिलाओं को भी वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। युवतियों ने कहा कि वे अपने गांव की पड़ोसी युवतियों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगी। क्योंकि सुरक्षित महिलाओं से ही परिवार व समाज सुरक्षित रहेगा। गौरतलब है कि 45 साल से ऊपर आयु वर्ग के टीकाकरण करवाने वालों में महिलाओं की संख्या बहुत ही कम है। इस आयु वर्ग के वैक्सीनेट हुए लोगों में पुरुषों की ही संख्या सर्वाधिक है। वहीं 18 प्लस के वैक्सीनेट हुए लोगों में महिलाओं की संख्या में लगातार इजाफा सुखद संकेत देने वाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें