Hindi NewsBihar NewsNawada NewsHome Guard jawan dies in truck-bike collision

ट्रक-बाइक की टक्कर में होमगार्ड जवान की मौत

रजौली थाना क्षेत्र के प्राणचक मोड़ के समीप शुक्रवार को ट्रक और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार होमगार्ड की मौत हो गई। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर लगभग ढाई बजे दिन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 27 March 2021 04:00 PM
share Share
Follow Us on

रजौली। संवाद सूत्र

रजौली थाना क्षेत्र के प्राणचक मोड़ के समीप शुक्रवार को ट्रक और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार होमगार्ड की मौत हो गई।

थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर लगभग ढाई बजे दिन में कोडरमा के तरफ से आ रही ओवरलोड ट्रक एवं नवादा की ओर से आ रही बाइक के बीच प्राणचक मोड़ के पास सीधी टक्कर हो गई। टक्कर में बाइक सवार ट्रक के नीचे फंस गया, जिसे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉ दिलीप कुमार एवं डॉ श्यामनन्दन प्रसाद ने प्राथमिक उपचार कर घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान लखीसराय जिले के बड़हिया निवासी महेंद्र प्रसाद के बेटे संजीव कुमार के रूप में हुई। इस घटना की जानकारी फोन पर परिजनों को दी गई। परिजनों के अनुसार, संजीव होमगार्ड के रूप में लखीसराय जिले में पदस्थापित था। होली पर वह बाइक से सिरदला अपने ससुराल जा रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें