Hindi NewsBihar NewsNawada NewsHemp worth 75 lakhs seized from mini truck in Rajauli

रजौली में मिनी ट्रक से 75 लाख का गांजा जब्त

मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग नवादा की टीम को मंगलवार की रात एक बड़ी एक सफलता हाथ लगी। जिले के अंतरराज्यीय सीमा पर रजौली में स्थित चितरकोली चेकपोस्ट पर शराब को लेकर वाहनों की जांच कर रही टीम ने एक मिनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाThu, 13 May 2021 05:40 PM
share Share
Follow Us on

नवादा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग नवादा की टीम को मंगलवार की रात एक बड़ी एक सफलता हाथ लगी। जिले के अंतरराज्यीय सीमा पर रजौली में स्थित चितरकोली चेकपोस्ट पर शराब को लेकर वाहनों की जांच कर रही टीम ने एक मिनी ट्रक से 494 केजी गांजा बरामद किया। ट्रक के ऊपर कटहल लोड था और कटहल के नीचे ट्रक में तहखाना बनाया गया था,जिसमें गांजा रखा पाया गया। तहखाने से एक किलोग्र्राम के 100 व दो किलोग्राम के 197 पैकेट गांजा बरामद किये गये। गांजा प्लास्टिक के रैपर से बांध कर रखा गया था। जब्त किये गये गांजा की कीमत खुले मार्केट में करीब 75 लाख आंकी जा रही है। ट्रक नंबर बीआर 06 जीबी 4095 जब्त कर ली गयी। ट्रक का ड्राइवर भाग निकला। ट्रक के भीतर से गाड़ी का ऑनर बुक बरामद किया गया है। ऑनर बुक के मुताबिक गाड़ी के मालिक का नाम अखिलेश राय है। वह वैशाली जिले के खैरी रामपुर का रहने वाला बताया जाता है। इस मामले में अखिलेश राय को नामजद आरोपित किया गया है।

तलाशी के दौरान भाग निकला ड्राइवर

घटना के वक्त रात करीब आठ बजे चेकपोस्ट पर झारखंड की ओर से आ रही वाहनों की मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार व उनकी टीम द्वारा जांच की जा रही थी। इसी बीच एक मिनी ट्रक को जांच के लिए रोका गया। ट्रक पर एकमात्र ड्राइवर सवार था। उसने बताया कि ट्रक में कटहल लोड है। अधिकारियों ने उसे ट्रक का पिछला हिस्सा खोलने के लिए कहा। ट्रक पर कटहल लोड था। इसी बीच ट्रक का ड्राइवर गायब हो गया। उस वक्त कई वाहनों की जांच हो रही थी। शक के आधार पर ट्रक को किनारे ले जाकर उस पर लोड कटहल हटाया गया। तहखाने में रखे गांजा के पैकेट पर नजर पड़ते ही अधिकारियों की आंखें खुली रह गयी।

एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग

गांजा बरामदगी मामले में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांसेज (एनडीपीएस) एक्ट 1985 के तहत वाहन मालिक के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक जांच के बाद ड्राइवर व अन्य तस्करों का खुलासा होगा। इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार जांच अधिकारी बनाये गये हैं।

ओडिसा से होती है गांजे की तस्करी

जानकारी के मुताबिक बिहार में गांजा की जमकर तस्करी होती है। गांजा पूर्व में गांवों में भी कहीं-कहीं व्यापक रूप से उपजाया जाता था, परंतु मद्य निषेध एवं पुलिस द्वारा सख्ती के बाद इसमें काफी कमी आयी। इसके बाद गांजा की मुख्य रूप से तस्करी ओडिसा से की जाती है। ओडिसा से पश्चिम बंगाल के रास्ते गांजा झारखंड लाया जाता है और वहां से बिहार की सीमा में भेजा जाता है। इसकी कीमत बिहार के मार्केट में 15 से 22 हजार रुपये केजी लगायी जाती है। बिहार की पुलिस व मद्य निषेध विभाग गांजा की तस्करी को रोकने में अभी तक पूरी तरह से कामयाब नहीं हो सकी है। अलबत्ता वाहनों की जांच के क्रम में गांजा की बरामदगी एक उपलब्धि मानी जाती है।

------------------

वर्जन

रजौली चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच चल रही थी। इसी बीच कटहल लदे एक ट्रक को रोका गया। ट्रक पर कटहल लोड था। इसी बीच ड्राइवर के भाग जाने से जांच अधिकारी का शक और गहरा हो गया। जांच के क्रम में ट्रक के नीचे बने तहखाने से 494 केजी गांजा बरामद किया गया। अनुसंधान में मामले का खुलासा होगा।

अनिल कुमार आजाद,अधीक्षक,मद्य निषेध नवादा।

------------------

छह माह पूर्व पकड़ाया था 1032 केजी गांजा

नवादा। हिप्र

तकरीबन छह माह पूर्व 20 अक्टूबर 2020 को रजौली चेकपोस्ट पर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया था। वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से धान की बोरियों के नीचे छुपाकर लाया जा रहा 1032 केजी गांजा बरामद किया गया था। 16 केजी की बोरियों में बंद कर गांजा लाया जा रहा था। यह बिहार में बरामद किये गये गांजा की बड़ी खेप थी। मौके से ट्रक के खलासी को गिरफ्तार किया गया था। जबकि ट्रक चालक समेत दो तस्कर भाग निकले। गिरफ्तार खलासी मोतीहारी जिले के खजुरिया थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव के चंदन कुमार के स्वीकारोक्ति बयान पर तीन लोगों को आरोपित किया गया था। इनमे ट्रक चालक मोतिहारी जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के कोटवा गांव का रामचंद्र यादव व पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव का रविंद्र राय शामिल हैं। इनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। पूछताछ में खलासी ने बताया था कि गांजा ओडिसा से गोपालगंज लाया जा रहा था। इस मामले में शामिल दो अन्य की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें