Hindi NewsBihar NewsNawada NewsHealth workers rushed to give vaccines

वैक्सीन देने पहुंचे स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट

सिरदला थाना क्षेत्र के परना डाबर गांव में मंगलवार को वैक्सीन देने पहुंचे स्वास्थ कर्मियों के साथ ग्रामीणों ने दुर्व्यवहार कर मारपीट की। ग्रामीणों को उग्र होते और हंगामा करते देख किसी तरह...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 5 May 2021 11:50 AM
share Share
Follow Us on

सिरदला। एक संवाददाता

सिरदला थाना क्षेत्र के परना डाबर गांव में मंगलवार को वैक्सीन देने पहुंचे स्वास्थ कर्मियों के साथ ग्रामीणों ने दुर्व्यवहार कर मारपीट की। ग्रामीणों को उग्र होते और हंगामा करते देख किसी तरह स्वास्थ्यकर्मी जान बचा वहां से भागे और सिरदला पीएचसी पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार, एएनएम रूबी कुमारी प्रखंड के डाटा ऑपरेटर राकेश कुमार के साथ कोरोना वैक्सीन का डोज देने के लिए परना डाबर गांव पहुंची थीं। गांव पहुंचकर आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से ग्रामीणों को वैक्सीन लेने के लिए सूचना भिजवाया गया। वैक्सीन का नाम सुनते ही ग्रामीण उग्र हो गए और वैक्सीन लेने से मना कर दिया। आंगनबाड़ी सेविका और एएनएम रूबी कुमारी ने ग्रामीणों को जब समझाने का प्रयास किया तो ग्रामीण एकजुट होकर गाली गलौज करते हुए हंगामा करने लगे। ग्रामीण ऑपरेटर राकेश कुमार के साथ हाथापाई करने लगे। ग्रामीण टीम को लौट जाने की जिद पर अड़े थे। बुरी तरह ग्रामीणों से घिरे एएनएम और ऑपरेटर जान बचा कर भागने में ही भलाई समझी। दोनों वहां से पीएचसी पहुंचे और चिकित्सा प्रभारी को घटना के बारे में सूचना दी। बावजूद स्वास्थ्य महकमे ने किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की।

जागरूकता के अभाव में वैक्शीनेशन प्रभावित

सिरदला प्रखंड क्षेत्र में कोविड वैक्सीन के लिए पंजीयन और वैक्शीनेशन की रफ्तार काफी धीमी है। ग्रामीण ना तो वैक्सीन लेने अस्पताल पहुंच रहे हैं और न ही गांव पहुंची टीम से वैक्सीन लगवाते हैं। टीकाकरण केंद्र पर स्वास्थ्यकर्मी पहुंचकर दो चार घंटे टाइम पास करते हैं और बैरंग लौट जाते हैं। गौरतलब है कि वैक्सीन के बारे में जागरूकता अभियान नहीं चलाये जाना सबसे बड़ी बाधा साबित हो रही है। लोगो में वैक्सीन के प्रति गलत अवधारणा बनी हुई है। इसको सिर्फ जागरूकता अभियान के माध्यम से ही दूर किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें