गुटखा, तंबाकू पर प्रतिबंध की मांग
पेज आठ (युवा) के लिएगुटखा, तंबाकू पर प्रतिबंध की मांगगुटखा, तंबाकू पर प्रतिबंध की मांगगुटखा, तंबाकू पर प्रतिबंध की मांगगुटखा, तंबाकू पर प्रतिबंध की मांगगुटखा, तंबाकू पर प्रतिबंध की मांगगुटखा, तंबाकू...
पेज आठ (युवा) के लिए
-----------
हिसुआ। निज संवाददाता
राष्ट्रीय पान किसान यूनियन संघ ने पानमसाला, गुटखा, तंबाकू जैसे पदार्थों से होनेवाली बीमारियों और पान व्यवसाय को होनेवाले नुकसान का हवाला देते हुए इन वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। हिसुआ स्थित तुंगी बेलदारी निवासी राष्ट्रीय पान किसान यूनियन के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष संजय प्रसाद चौरसिया ने बताया कि यूनियन इन वस्तुओं के निर्माण और बिक्री दोनों पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग करता है। कहा कि इन वस्तुओं से आम लोगों को अनेक बीमारियां होती है और लोगों के स्वास्थ्य सुधार के लिए सरकार को बड़ी राशि भी खर्च करनी पड़ती है। इन वस्तुओं का सेवन कर गरीब, दिहाड़ी मजदूर और खासकर युवा पीढ़ी असमय काल के गाल में समा जाते हैं। इससे आने वाले राजस्व से अधिक ईलाज और राहत पर खर्च होता है। दूसरी ओर इससे पान व्यवसाय को बड़ा नुकसान पहुंचता है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार पान कृषकों को बढ़ावा देने का काम करती है, तो सबसे पहले इस पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत है। केंद्र और प्रदेश दोनों सरकार को इस पर कदम उठाना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।