वैक्सीनेशन करवाने वालों में बढ़ा महिलाओं का ग्राफ
रोह में टीकाकरण करवाने वालों में महिलाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। 18-44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के शुरूआती दौर में काफी कम महिला टीका लगवाने पहुंच रहीं थीं। लेकिन धीरे-धीरे वैक्सीनेशन करवाने वाली...
रोह। निज प्रतिनिधि
रोह में टीकाकरण करवाने वालों में महिलाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। 18-44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के शुरूआती दौर में काफी कम महिला टीका लगवाने पहुंच रहीं थीं। लेकिन धीरे-धीरे वैक्सीनेशन करवाने वाली महिलाओं की संख्या 40 फीसदी तक पहुंच गई है। जिसमें 18-30 आयु वर्ग की युवतियों की संख्या सबसे अधिक है। युवतियां न केवल खुद की वैक्सीनेशन करवा रही हैं, बल्कि गांव की दूसरी युवतियों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रही हैं। ऐसे भी महिलाओं में एक-दूसरे की बराबरी की होड़ रहती है। जिसका सुखद परिणाम टीकाकरण करवाने वालों में महिलाओं की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। हालांकि टीकाकरण केन्द्र पर महिला-पुरुष का अलग-अलग डाटा रखने का कोई प्रावधान नहीं है। लेकिन वैक्सीनेशन को पहुंच रहे लोगों में महिलाओं की संख्या देख इसका अंदाजा लगाया जा रहा है। रोह के टीकाकरण केन्द्र पर वैक्सीन लगवाने पहुंची प्रतिमा कुमारी, निशा भारती, अनुप्रिया कुमारी, स्वेता कुमारी, मधु कुमारी, सुप्रिया कुमारी, रागिनी ने बताया कि हमने स्वेच्छा से टीका लगवाया है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सभी महिलाओं को भी वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। युवतियों ने कहा कि वे अपने गांव की पड़ोसी युवतियों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगी। क्योंकि सुरक्षित महिलाओं से ही परिवार व समाज सुरक्षित रहेगा।
गौरतलब है कि 45 साल से ऊपर आयु वर्ग के टीकाकरण करवाने वालों में महिलाओं की संख्या बहुत ही कम है। इस आयु वर्ग के वैक्सीनेट हुए लोगों में पुरुषों की ही संख्या सर्वाधिक है। वहीं 18 प्लस के वैक्सीनेट हुए लोगों में महिलाओं की संख्या में लगातार इजाफा सुखद संकेत देने वाला है।
वारिसलीगंज में 11 दिनों में 1331 युवाओं का हुआ वैक्सीनेशन
वारिसलीगंज। डीएम यशपाल मीणा ने अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण के लिए पंचायत के केंद्रों पर वैक्सीनेशन करने का निर्देश दिया है। वारिसलीगंज में फिलहाल 45 प्लस के लोगों का वैक्सीनेशन टीके की अनुपलब्धता के कारण ठप है। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 1331युवाओं को 9 मई से अब तक प्रथम वैक्सीनेशन किया जा चुका है। 9 मई को शुरू हुए वैक्सीनेशन में 100 युवाओं को वैक्सीन लगाया जा रहा था। पिछले सोमवार से संख्या बढ़ाक दुगनी कर दी गई है। हर रोज 200 युवाओं को वैक्सीन लेने के लिए मैसेज भेजा जा रहा है । जिसमें करीब 90 फीसदी युवा ही टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं। पीएचसी प्रभारी डॉ आरती अर्चना ने बताया कि बारी आने पर मैसेज भेजा जा रहा है। मैसेज मिलने वाले युवा टीका लेने अवश्य पहुंचे ।
हिसुआ में 158 युवाओं को लगे टीका, 250 की हुई जांच
हिसुआ। हिसुआ में गुरुवार को 18 से 44 साल के कुल 158 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। हिसुआ में सिर्फ प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में कोविड का टीका लगाया जा रहा है। सुबह से ही केंद्र पर टीका लगवाने के लिए युवाओं की भीड़ पहुंच रही थी। इधर, कोविन पोर्टल पर हिसुआ में 18 प्लस के लोगों के टीकाकरण के लिए 23 मई तक का रजिस्ट्रेशन और टाइम स्लॉउट बुक हो चुका है। अब 18 प्लस के नये लोगों को 23 मई के बाद ही टाइम स्लॉउट का मौका मिल पाएगा। हिसुआ सीएचसी प्रभारी स्वीटी कुमारी ने बताया कि कुल 250 लोगों की जांच की गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।