Hindi NewsBihar NewsNawada NewsGrand Bhandara Celebrated During Shani Dev Maharaj Festival in Nawada

श्री शनिदेव महाराज का पूजनोत्सव महाआरती के साथ संपन्न

नवादा में श्री श्री शनि देव महाराज के तीन दिवसीय पूजनोत्सव का समापन भव्य भंडारे के साथ हुआ। पूर्व उपाध्यक्ष प्रत्याशी बबीता सिंह ने शुभारंभ किया। युवा सांस्कृतिक क्लब के सदस्यों ने विशेष व्यवस्था की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 16 Feb 2025 09:36 AM
share Share
Follow Us on
श्री शनिदेव महाराज का पूजनोत्सव महाआरती के साथ संपन्न

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। श्री श्री शनि देव महाराज की के तीन दिवसीय पूजनोत्सव के क्रम में शनिवार को भव्य भंडारा आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ पूर्व उपाध्यक्ष प्रत्याशी बबीता सिंह के द्वारा किया गया। मौके पर युवा सांस्कृतिक क्लब के अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी समेत क्लब के सदस्य प्रिंस, राजीव कुमार, चंदन कुमार, बिट्टू, शत्रुघ्न कुमार, विकास कुमार, गौरव, रॉकी, राजीव, सन्नी, श्याम और संजय कुमार समेत तमाम गणमान्यजन ने सक्रिय भागीदारी निभाई। महाअनुष्ठान के अंत में शाम को महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। शहर भर के श्रद्धालु महाआरती में शामिल हुए। अंतिम दिन की सुबह यज्ञ का शेष अनुष्ठान विप्रजनों द्वारा पूर्ण किया गया जबकि तीन बजे हवन का आयोजन किया गया। श्री श्री शनि देव महाराज के मंदिर की 13वीं वर्षगांठ पर गुरुवार से महाअनुष्ठान का आरंभ वेदी पूजन और देव आह्वान के साथ हुआ था। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच बनारस से आए हुए विद्वान ब्राह्मणों द्वारा समस्त अनुष्ठान पूर्ण किए गए। नवादा गढ़पर के युवा सांस्कृतिक क्लब के अध्यक्ष समाजसेवी मनोज चंद्रवंशी ने बताया कि पूजनोत्सव के आखिरी दिन हवन का अनुष्ठान और भंडारा तथा महाआरती में उमड़ पड़ी भीड़ के मद्देनजर क्लब के सदस्यों ने विशेष व्यवस्था की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें