एसकेएम कॉलेज के 68 विद्यार्थियों को नहीं मिला प्रमाणपत्र
नवादा के श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज के 68 बीएससी पार्ट-3 विद्यार्थियों को मगध विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक साइंस का प्रमाणपत्र नहीं मिला है। इससे छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में नहीं बैठ पाए हैं और कई को...
नवादा, निज प्रतिनिधि शहर के श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज के स्नातक साइंस के 68 विद्यार्थियों को अभी तक मगध विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक साइंस पार्ट थ्री का प्रमाणपत्र उनलब्ध नहीं कराया गया है। कॉलेज के प्राचार्य संजय कुमार ने बताया कि ये सभी विद्यार्थी श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज के बीएससी पार्ट-3 गणित प्रतिष्ठा 2023 के विद्यार्थी हैं। जिनका रिजल्ट विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा लेने के बाद आजतक नहीं जारी किया गया है। लिहाजा ये सभी छात्र कई प्रतियोगी परीक्षा में बैठने से वंचित रह गये। कई छात्रों की नौकरी भी लग गई है, जिसमें उन्हें प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। इसके अलावा कई विद्यार्थी ऐसे भी हैं, जिन्हें उच्चतर शिक्षा के लिए प्रमाण-पत्र की आवश्यकता है। मगर काफी प्रयास किए जाने के बावजूद विद्यार्थियों को स्नातक उत्तीर्णता का प्रमाण पत्र नहीं मिला है। कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग से इस संबंध में कई बार पत्राचार किया गया है। लेकिन संबंधित विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र नहीं जारी किया गया। जिससे नाराज छात्रों ने एसकेएम कॉलेज में चल रही स्नातक खंड 2 की परीक्षा को बाधित करने का प्रयास किया गया। प्राचार्य एवं शिक्षकों की ओर से काफी समझाने-बुझाने पर परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।