Hindi NewsBihar NewsNawada NewsGovernment Official Dismissed for Unethical Conduct in Nawada

मिर्जापुर के ग्रामीण आवास सहायक सेवामुक्त

नवादा के मेसकौर प्रखंड में ग्रामीण आवास सहायक रणधीर कुमार के खिलाफ सरकारी कार्य के बदले अनैतिक आचरण का आरोप सिद्ध होने पर उन्हें सेवा से मुक्त कर दिया गया है। उप विकास आयुक्त ने आदेश जारी किया है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 19 Feb 2025 02:59 PM
share Share
Follow Us on
मिर्जापुर के ग्रामीण आवास सहायक सेवामुक्त

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मेसकौर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मिर्जापुर में पदस्थापित ग्रामीण आवास सहायक रणधीर कुमार द्वारा सरकारी कार्य के बदले अनैतिक आचरण से संबंधित वायरल ऑडियो को सही पाए जाने के बाद संबंधित ग्रामीण आवास सहायक को सेवा से मुक्त करने की अनुशंसा की गई है। उप विकास आयुक्त नवादा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी मेसकौर द्वारा समर्पित प्रतिवेदन में वर्णित तथ्यों एवं अनुशंसा के आलोक में ग्रामीण आवास सहायक रणधीर कुमार के विरुद्ध सरकारी कार्य के बदले अनैतिक आचरण व अनुशासनहीनता, कर्तव्य के प्रति लापरवाही तथा स्वेच्छाचारिता बरतने का आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाया गया है। इन परिस्थितियों में उपर्युक्त वर्णित आरोपों के आधार पर बीआरडीएस, पटना के पत्रांक पर निर्दिष्ट प्रावधान के आधार पर ग्रामीण आवास सहायक रणधीर कुमार को सेवामुक्त करते हुए संविदा आधारित सेवा समाप्त कर दी गयी है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। इस संबंध में ग्रामीण आवास सहायक समेत सभी संबंधित पक्षों को सूचित कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें