जिले के पचास हजार विद्यार्थी लाभ से हो सकते हैं वंचित
नवादा में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए अच्छी और परेशान करने वाली खबर है। पोशाक, साइकिल और छात्रवृत्ति की राशि अगले महीने मिलेगी, लेकिन इसके लिए छात्रों का आधार से बैंक खाता लिंक होना जरूरी...
नवादा, शशि भूषण पाठक जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए गुड न्यूज के बीच एक परेशान करने वाली खबर है। छात्र-छात्राओं को पोशाक, साइकिल, और छात्रवृत्ति से संबंधित योजनाओं की राशि अगले महीने लाभुकों को दी जाएगी। योजना का लाभ उन छात्रों को ही मिल पाएगा, जो सारी नियम और शर्तों के साथ स्कूल में रोजाना हाजिर होते हैं। सरकारी योजनाओं की राशि उन विद्यार्थियों के बैंक खाते में ही जाएगी, जिनका आधार से खाता से लिंक होगा। शिक्षा विभाग की तरफ से जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस बाबत निर्देश जारी किया गया है। फिलहाल जिले में ई शिक्षा कोष पर आधार नंबर अपलोड करने का काम चल रहा है। जिले में 3 लाख 50 हजार से अधिक विद्यार्थियों का डाटा अपलोड करना है। इसके लिए उनका अधार नंबर जरूरी है। अभी तक जिले में करीब पचास हजार बच्चों का आधार कार्ड ही नहीं बना है। आधार बनने के बाद उन्हें उसे बैंक खाते से लिंक कराना होगा। यह काम एक माह में संभव नहीं दिख रहा है। लिहाजा 50 हजार बच्चों के साइकिल पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि से वंचित होने की संभावना है। हालांकि जिले के 23 स्कूलों में आधार कार्ड बनाने का काम चल रहा है। योजना का लाभ लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें भी हैं, उसका पालन कर रहे छात्र-छात्राओं को ही इसका लाभ मिलेगा। सबसे पहले छात्रों का बैंक खाता आधार से लिंक होना ज़रूरी है। योजना की राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी। किसी भी छात्र को कैश में योजना की राशि नहीं मिलेगी। डीबीटी के जरिए बैंक खाते में राशि होना है ट्रांसफर विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, विद्यार्थियों को पोशाक, साइकिल समेत दूसरी सभी सरकारी योजनाओं की राशि डीबीटी के जरिए सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होगी। योजना का लाभ लेने के लिए यह ज़रूरी है कि लाभुक का बैंक खाता आधार से लिंक रहे। सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को आधार कार्ड बनवाने के लिए भी निर्देशित किया जा चुका है, ताकि कोई भी छात्र सरकारी योजना के लाभ से वंचित नहीं रह सके। इस बाबत हर जिले के चिन्हित स्कूलों में आधार किट भी मुहैया कराया गया है। निजी स्कूलों का ई-संबंधन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी कर दिया गया है। निजी स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों का भी डेटा अपलोड करने के लिए कहा गया है, ताकि दो रजिस्ट्रेशन वाले छात्रों की पहचान की जा सके। 75 फीसदी हाजिरी जरूरी 75 फीसद हाजिरी वाले छात्रो को ही पोशाक की राशि दी जाएगी। नौवीं के विद्यार्थियों को साइकिल की राशि मिलेगी। कक्षा 1 से 12वीं कक्षा के छात्रों को पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि दी जाएगी। कक्षा 1 से 2 तक के छात्रों को पोशाक के लिए 600 रुपये मिलते हैं। कक्षा 3 से 5 तक के छात्रों को पोशाक के लिए 700 रुपये दिये जाते हैं। इसके अलावा कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को पोशाक के लिए 1 हज़ार रुपये मिलते हैं। कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को 1 हजार 500 रुपये मिलते हैं। छात्रवृत्ति की राशि कक्षा 1 से 4 तक के छात्रों को 400 रुपये मिलते हैं। कक्षा 5 से 6 तक के छात्रों को 1 हज़ार 200 रुपये मिलते हैं। कक्षा 7 से 10 तक के छात्रों को 1 हजार 800 रुपये मिलते हैं। वहीं किताब खरीदने के लिए कक्षा 1 से 5 तक छात्रों को 250 रुपये मिलते हैं। कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को 400 रुपये मिलते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।