जीडीएस की हड़ताल को मिला विभागीय समर्थन
ग्रामीण डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही। अनिश्चितकालीन हड़ताल में धरना-प्रदर्शन कर ग्रामीण डाक सेवकों ने अपना विरोध जताया। प्रधान डाकघर के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन एवं...
नवादा। नगर संवाददाता
ग्रामीण डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही। अनिश्चितकालीन हड़ताल में धरना-प्रदर्शन कर ग्रामीण डाक सेवकों ने अपना विरोध जताया। प्रधान डाकघर के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन एवं नारेबाजी चरम सीमा पर रही। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के प्रमंडलीय सचिव दिनेश प्रसाद ने धरना-प्रदर्शन की अगुआई करते हुए कहा कि अभी तक सरकार की नींद नहीं खुली है। जिसकी हम सभी निंदा करते हैं। अपने साथियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी एकता के सामने केंद्र सरकार को झुकना ही पड़ेगा और हमारी एक सूत्री मांग को मानना ही पड़ेगा। कमलेश चंद्रा कमेटी की सिफारिशों को जब तक लागू नहीं किया जाता, यह हड़ताल जारी रहेगी।
विभागीय कर्मियों ने दिया नैतिक समर्थन
जीडीएस की हड़ताल को उस वक्त काफी बल मिला जब विभागीय कर्मियों का नैतिक समर्थन उन्हें मिला। विभागीय पी-थ्री के सचिव अम्बिका चौधरी एवं पी-फोर के सचिव रंजन कुमार ने डाक सेवकों के धरना स्थल पर पहुंच कर उनकी मांगों का न सिर्फ समर्थन किया बल्कि उनकी मांगों संबंधी नारों को अपनी आवाज भी दी। सोमवार को आयोजित धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता राजन कुमार कर रहे थे जबकि मौके पर बसंत कुमार, संजीव कुमार अकेला, बिंदेश्वर प्रसाद, लल्लन प्रसाद, मनोहर सिंह, सरजू प्रसाद, निरंजन कुमार, बालेश्वर प्रसाद यादव एवं अन्य सहयोगी मौजूद थे। सभी ने अपने-अपने विचार रखे और इस हड़ताल को जरूरी बताया। कर्मियों की हड़ताल से कार्य पड़े ठप
ग्र्रामीण डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से कई विभागीय कार्य बिल्कुल ठप पड़ गए हैं। डाक और पार्सल का वितरण नहीं हो पा रहा है जबकि रजिस्ट्री, जमा-निकासी, आवर्ती और बचत खाता, फिक्स डिपॉजिट से जुड़े कार्य बिल्कुल पेंडिंग पड़ गए हैं। आम लोग डाकघरों तक आ रहे और जा रहे हैं लेकिन उनका काम लटक कर रह गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।