ग्रामीण डाक सेवक 22 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
ग्रामीण डाक सेवक 22 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। कमलेश चंद्रा कमेटी की सिफारिशों को हुबहू लागू करने की मांग पर जीडीएस अड़े हैं। वेतन संबंधी सुधारों समेत विभागीय लोगों की तरह अन्य सभी सुविधाएं...
नवादा। नगर संवाददाता
ग्रामीण डाक सेवक 22 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। कमलेश चंद्रा कमेटी की सिफारिशों को हुबहू लागू करने की मांग पर जीडीएस अड़े हैं। वेतन संबंधी सुधारों समेत विभागीय लोगों की तरह अन्य सभी सुविधाएं देने की मांग को लेकर जीडीएस लम्बे समय से आंदोलनरत हैं।
कई चरणों में जारी आंदोलन के बाद भी सकारात्मक पहल नहीं किए जाने से नाराज ग्रामीण डाक सेवकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया है। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ समेत सभी केन्द्रीय महासंघों के महामंत्रियों द्वारा लिए गए निर्णय के बाद नवादा में अभियान को सफल बनाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। संघ के प्रमंडलीय सचिव दिनेश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि जीडीएस कमेटी की रिपोर्ट पीएमओ तक जा चुकी है। लोकसभा में भी मामला उठाया गया है। लेकिन रिपोर्ट एक माह से केबिनेट में पड़ा है। सरकार की यह आनाकानी समझ से परे है। सरकार की इसी दोरंगी नीति के खिलाफ नवादा प्रमंडल में भी अनिश्चितकालीन हड़ताल सफलतापूर्वक आयोजित किया जाना है। ग्रामीण डाक सेवक की आपात बैठक में पारित इस निर्णय के पक्ष में जिले के कई संगठन हैं जबकि सिर्फ एक संगठन ने फिलहाल अपनी सहमति नहीं जताई है। दिनेश प्रसाद ने बताया कि जीडीएस फेडरेशन संघ के प्रमंडलीय सचिव राम यतन सिंह की टीम भी इस अभियान को सफल बनाने में जुट गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।