सिरदला में भट्ठी ध्वस्त, भारी मात्रा में शराब जब्त
मद्य निषेध विभाग की टीम ने सिरदला थाना क्षेत्र के खरौंध गांव में छापेमारी कर बधार में चल रही एक शराब भट्ठी ध्वस्त कर दिया। मामला गुरुवार की सुबह का है। अधीक्षक, मद्य निषेध अनिल कुमार आजाद को सिरदला...
नवादा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
मद्य निषेध विभाग की टीम ने सिरदला थाना क्षेत्र के खरौंध गांव में छापेमारी कर बधार में चल रही एक शराब भट्ठी ध्वस्त कर दिया। मामला गुरुवार की सुबह का है। अधीक्षक, मद्य निषेध अनिल कुमार आजाद को सिरदला में कई जगहों पर शराब निर्माण व बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पर अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गयी।
छापेमारी के दौरान खरौंध में जमीन में गाड़कर तैयार की जा रही भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित जावा- महुआ की शराब बरामद की गयी। जावा- महुआ एक बड़ी पॉलिथीन में जमीन के भीतर गाड़कर रखी गयी थी। मद्य निषेध टीम ने मौके से बरामद करीब 800 केजी अर्द्धनिर्मित शराब विनष्ट कर दिया। जबकि 53 लीटर तैयार चुलाई शराब जब्त कर ली गयी। साथ ही मौके से शराब तैयार करने में प्रयुक्त उपकरण भी जब्त किये गये। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। एक धंधेबाज के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है।
शहर से भारी मात्रा में शराब जब्त,धंधेबाज फरार
नवादा नगर थाने की पुलिस ने शहर के गढ़ पर स्थित सूर्यमंदिर के पीछे गली से भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब जब्त कर लिया। घटना गुरुवार को तड़के करीब साढ़े तीन बजे की बतायी जाती है। दो बाइक से शराब लेकर आ रहे धंधेबाजों का पुलिस ने पीछा किया। दोनों ही धंधेबाज गली में बाइक छोड़कर अंधेरे में भाग निकले। बाइक से 290 बोतल देसी शराब (87 लीटर) व 110 बोतल विदेशी शराब (48 लीटर) बरामद की गयी। दोनों बाइक जब्त कर ली गयी। अज्ञात के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। हिप्र
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।