Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाFraud Case Registered at Flipkart Office in Nawada Delivery Boys Accused

फ्लिपकार्ट ऑफिस में हेराफेरी, तीन पर प्राथमिकी दर्ज

नवादा के गोनावां स्थित फ्लिपकार्ट ऑफिस में हेराफेरी का मामला सामने आया है। टीम लीडर पवन कुमार ने नगर थाने में तीन डिलीवरी ब्वाय पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ग्राहकों के सामानों की हेराफेरी की। कुल 78...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 16 Nov 2024 02:42 PM
share Share

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा के गोनावां स्थित फ्लिपकार्ट ऑफिस में हेराफेरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। फ्लिपकार्ट ऑफिस के टीम लीडर करपी थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव के नंदकिशोर सिंह के बेटे पवन कुमार द्वारा गुरुवार को नगर थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में ग्राहकों की डिलीवरी व पिकअप के सामानों की हेराफेरी करने का आरोप लगाया गया है। मामले में ऑफिस के तीन डिलीवरी ब्वाय को आरोपित किया गया है। इन पर आरोप है कि अलग-अलग तारीखों में इन लोगों ने अलग-अलग तरीके से सामानों की हेराफेरी की और गायब हो गये। तकरीबन 78 हजार रुपयों की हेराफेरी का आरोप लगाया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद से सभी आरोपित ऑफिस से फरार बताये जाते हैं। धोखाधड़ी में प्राथमिकी दर्ज इस मामले में नगर थाने में 14 नवम्बर को कांड संख्या 1355/24 दर्ज किया गया है। इन सभी पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत धोखाधड़ी के आरोप लगाये गये हैं। पुलिस ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। अनुसंधान में पूरी स्थित स्पष्ट होगी। मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है और अनुसंधानकर्ता को उचित कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें