हिसुआ-पकरीबरावां में चार-चार दुकान सील
हिसुआ में बीडीओ डॉ मृत्युंजय कुमार, सीओ नीतेश कुमार और विधि व्यवस्था प्रभारी सुभाष कुमार, एएसआई कुमार गौरव सहित पुलिस टीम ने मार्च के दौरान चार दुकानों को सील किया गया। हिसुआ-नवादा मेन रोड में एक...
हिसुआ/पकरीबरावां। निज संवाददाता
हिसुआ में बीडीओ डॉ मृत्युंजय कुमार, सीओ नीतेश कुमार और विधि व्यवस्था प्रभारी सुभाष कुमार, एएसआई कुमार गौरव सहित पुलिस टीम ने मार्च के दौरान चार दुकानों को सील किया गया। हिसुआ-नवादा मेन रोड में एक चप्पल दुकान, एक सैलून और एस इलेक्ट्रिक दुकान को सील किया गया। जबकि अंदर बाजार के मिडिल स्कूल के समीप के एक फर्नीचर दुकान सील हुआ। बीडीओ डॉ मृत्युंजय कमार ने बताया कि हर दिन दो-चार दुकानों को सील करने, माइक से ऐलान करने का काम हो रहा है। प्रशासन नियमित गश्ती कर अंकुश का प्रयास कर रही है लेकिन फिर भी दुकानदार नहीं मान रहे हैं। पकरीबरावां प्रखण्ड में लॉक डाउन के उल्लंघन मामले में बुधवार को फिर कार्रवाई की गई है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार, अंचलाधिकारी सुक्रांत राहुल, ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार ने धमौल में एक कपड़ा एवं एक आभूषण की दुकान को सील किया। इसी तरह पकरीबरावां बाजार में दो दुकानों को सील किया गया है। इस तरह प्रखण्ड में लॉक डाउन के उल्लंघन मामले में चार दुकानों को सील किया गया है। बीडीओ ने कहा कि जिन दुकानों को खोलने की अनुमति मिली है, केवल वे ही दुकानें खुलेंगी। अगर नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। इस बीच पदाधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया कि नियमों का पालन करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।