Hindi NewsBihar NewsNawada NewsFour including DAO received state level honor

डीएओ सहित चार को मिला राज्यस्तरीय सम्मान

नवादा के जिला कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार झा सहित चार लोगों को राज्य स्तरीय सम्मान मिला है। कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं में बेतहर कार्य करने पर उनका सम्मान किया गया। पटना स्थित विकास भवन में बिहार...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 12 Sep 2020 03:31 PM
share Share
Follow Us on

नवादा के जिला कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार झा सहित चार लोगों को राज्य स्तरीय सम्मान मिला है। कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं में बेतहर कार्य करने पर उनका सम्मान किया गया।

पटना स्थित विकास भवन में बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ.प्रेम कुमार ने नवादा डीएओ को सम्मानित किया। जबकि हिसुआ प्रखंड स्थित हदसा पंचायत के कृषि समन्वयक संतोष कुमार व सिरदला स्थित सांढ़ की उत्कृष्ट महिला किसान सुनीता कुमारी को सम्मानित किया गया है। इनके अलावा बिहार राज्य बीज निगम के जिला वितरक श्रेया इंटरप्राइजेज की संचालक सुनीता कुमारी को भी सम्मानित किया गया है। कृषि विभाग के बिहार राज्य बीज निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, कृषि सचिव डॉ एम सरवन और बिहार राज्य बीज निगम के प्रबंध निदेशक सह कृषि निदेशक आदेश तितरमारे के हाथों सभी का प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मान किया गया। कृषि विभाग द्वारा संचालित खरीफ मौसम की विभिन्न योजनाओं के तहत मिनी किट, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, डेमोस्ट्रेशन, प्रत्यक्षण योजना, जीरो टिलेज, तनावरोधी योजना,अनुदानित बीज योजनाओं अंतर्गत धान की उन्नत प्रजाति के आधार बीज, प्रमाणित बीज, संकर बीज और विभिन्न उपादान कोरोना काल के बावजूद भी ससमय किसानों के घरों तक होम डिलीवरी के तहत पहुंचाने में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नवादा जिला के कृषि विभाग को सम्मानित किया गया।

सम्मान से कृषि विभाग में उत्साह का माहौल

बिहार राज्य स्तर पर जिला कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार झा को तृतीय पुरस्कार, हिसुआ प्रखंड की हदसा पंचायत के कृषि समन्वयक संतोष कुमार को प्रथम पुरस्कार, सिरदला प्रखंड के ढाब की महिला किसान सुनीता कुमारी को उत्कृष्ट किसान और बिहार राज्य बीज निगम के जिला वितरक श्रेया इंटरप्राइजेज की संचालक सुनीता कुमारी को राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें