नवादा में 50 लाख की विदेशी शराब जब्त
नवादा में चुनाव अभियान में जुटे मद्य निषेध विभाग को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुप्त सूचना पर मद्य निषेध की एक टीम ने नवादा व हिसुआ में दो जगहों पर छापेमारी कर 407 कार्टन हरियाणा निर्मित शराब बरामद...
नवादा में चुनाव अभियान में जुटे मद्य निषेध विभाग को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुप्त सूचना पर मद्य निषेध की एक टीम ने नवादा व हिसुआ में दो जगहों पर छापेमारी कर 407 कार्टन हरियाणा निर्मित शराब बरामद की। मौके से एक ट्रक व स्कॉर्पियो समेत चार वाहनों को जब्त किया गया है। घटना मंगलवार की रात करीब दो बजे की बतायी जाती है। झारखंड की ओर से शराब की खेप लाये जाने की मिली गुप्त सूचना पर मद्य निषेध विभाग नवादा के अधीक्षक अनिल कुमार आजाद की मॉनिटरिंग में गठित टीम एनएच 31 पर मंगलवार की रात गश्त में निकली हुई थी। इसी बीच नगर थाना क्षेत्र के सिसवां गांव के समीप शराब लाये जोने की लोकेशन मिलने पर टीम वहां पहुंची व एक टाटा सूमो से 57 कार्टन शराब जब्त की गयी। इनमें 750 एमएल मात्रा वाली 31 कार्टन (279 लीटर) व 375 एमएल मात्रा वाली 26 कार्टन (234 लीटर) शराब शामिल थी। धंधेबाज पहले ही भाग निकले।
रानीपुर से ट्रक से जब्त की गयी शराब
मध निषेध टीम ने गुप्त सूचना पर सिसवां गांव से कुछ दूर उसी रास्ते में हिसुआ थाने के रानीपुर गांव के समीप से एक ट्रक, स्कॉर्पियो व बाइक से 350 कार्टन हरियाणा निर्मित शराब बरामद की। ट्रक से अनलोड कर शराब बाइक व स्कॉर्पियो पर लोड की जा रही थी। टीम के पहुंचने से पहले सभी धंधेबाज भाग निकले। टीम के मुताबिक इसी ट्रक से शराब अनलोड कर सिसवां लायी गयी थी। ट्रक से 375 एमएल मात्रा वाली 284 कार्टन (2556 लीटर) व 750 एमएल मात्रा वाली 42 कार्टन (378 लीटर) शराब बरामद की गयी। जबकि बाइक से 375 एमएल मात्रा वाली 2 कार्टन (18 लीटर) तथा स्कॉर्पियो से 375एमएल मात्रा वाली 10 कार्टन (90 लीटर) व 750 एमएल मात्रा वाली 12 कार्टन (108 लीटर) विदेशी शराब बरामद की गयी। सभी शराब हरियाणा निर्मित है। बोतलों पर फार सेल इन हरियाणा ओनली लिखा पाया गया।
50 लाख आंकी गयी बाजार में कीमत
बरामद की गयी 407 कार्टन (3663 लीटर) विदेशी इंपीरियल ब्लू ब्रांड की कीमत खुले बाजार में 50 लाख के करीब आंकी जा रही है। मद्य निषेध टीम ने टाटा सूमो नंबर बीआर 02 जे 5307, ट्रक नंबर एमएच 40 बीएल 4430, स्कॉर्पियो नंबर डीएल 3 सी एएस 0190 व बाइक नंबर बीआर 27 एम 9483 जब्त कर ली है। मद्य निषेध विभाग में इन वाहनों के मालिकों के विरुद्ध बुधवार को अभियोग दर्ज किया गया है।
बॉक्स में छुपा लायी जा रही थी शराब
ट्रक में प्लाईवुड का एक बॉक्स बनाया गया था, जिसमें छुपाकर शराब लायी गयी थी। बॉक्स के ऊपर शराब को छुपाने के लिए कई बोरियों में निवार (काले रंग का कंबल बुनने वाला धागा) रखा गया था। बाहर से देखने में ट्रक निवार की बोरियों से ढंका दिखायी दे रहा था। परंतु सूचना सटिक होने के कारण शराब पकड़ी गयी। छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद के नेतृत्व में एसआई पुष्पा कुमारी, शैलेंद्र कुमार आजाद, गुड्डू कुमार व नरेंद्र कुमार समेत मद्य निषेध विभाग के जवान शामिल थे।
दस दिनों में दूसरी बड़ी कार्रवाई
विगत दस दिनों में मद्य निषेध नवादा की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पूर्व 11 अक्टूबर की देर रात एनएच 31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के धंधारी मोड़ के समीप पेट्रोल पंप के आगे खड़े एक ट्रक से 449 कार्टन बियर व विदेशी शराब बरामद की गयी थी। इसकी कीमत खुले मार्केट में 40 लाख के करीब आंकी गयी थी।
वर्जन
दो दिनों से नवादा में शराब की खेप लायी जाने की सूचना मिल रही थी। सूचना पर रात में मद्य निषेध टीम ट्रक की तलाश में लगी थी। मंगलवार की देर रात ट्रक से अनलोड कर सिसवां में शराब लाये जाने की सूचना पर कार्रवाई की गयी व ट्रक समेत चार वाहन व उस पर लदी 407 कार्टन शराब जब्त की गयी। अज्ञात वाहन मालिकों पर फिलहाल अभियोग दर्ज किया गया है। - अनिल कुमार आजाद, अधीक्षक, मद्य निषेध नवादा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।